लखनऊः उत्तर प्रदेश के करागगर एवं होमगार्ड्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने बताया है कि प्रदेश में आरक्षियों की रिक्तियों के सापेक्ष उनके स्थान पर कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत उपलब्ध 25000 होमगार्ड्स स्वयं सेवको को पुलिस विभाग में आरक्षियों की विद्यमान रिक्तियों के दृष्टिगत प्रदेश में शांति एवं कानून-व्यवस्था में सहयोग हेतु ड्यूटी पर नियोजित कर दिया गया है।
श्री प्रजापति ने बताया कि प्रदेश की शांति एवं कानून-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक के लिये यह अनुमति प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि इससे कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
Advertisement