- प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा एक वर्ष में जनपद के सुशासन, विकास एवं रोजगार पर आधारित विकास पुस्तिका का किया गया विमोचन।
- सुशासन विकास व रोजगार-डबल इंजन की सरकार
- सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास से देश, प्रदेश व जनपद का हो रहा विकास- प्रभारी मंत्री।
- उ0प्र0 सरकार के द्वितीय कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रभारी मंत्री द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में दी गयी जानकारी।
- अधिकारीगण अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यों एवं योजनाओं के प्रगित की नियमित करते रहे समीक्षा- प्रभारी मंत्री।
संत कबीर नगर । राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने प्रदेश सरकार के द्वितीय कार्यकाल का 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में सुशासन, विकास एवं रोजगार पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन किया। प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक सेवा व सुशासन का एक वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर जिलाधिकारी संदीप कुमार के कुशल नेतृत्व में कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम सहित सांसद प्रवीण कुमार निषाद, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चौहान एवं जिलाध्यक्ष भाजपा जगदम्बा लाल श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल की एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित जनपद स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन के सफल 06 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उ0प्र0 ने पिछले 06 वर्षो में विकास के सभी पहलुओं पर अपनी बेहतरीन पहचान दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि आज उ0प्र0 लोक कल्याण, उद्योग, शिक्षा, मूलभूत सुविधाएं, स्वास्थ्य, रोजगार आदि सभी क्षेत्रों में प्रगतिपथ पर निरंतर अग्रसर है। प्रदेश ने शांति, सुरक्षा एवं आत्म सम्मान के साथ नागरिकों को विकासपथ पर आगे बढने का माहौल दिया है।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने विगत एक वर्ष में जनपद के विकास एवं निर्माण कार्यों सहित लाभार्थीपरक योजनाओं आदि के बारे में उपस्थित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया बंधुओं को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपद में 305 किमी0 सड़के गड्ढामुक्त की गयी। 591 करोड़ रूपये की लागत से जनपद के विभिन्न मार्गो का चौड़ीकरण एंव सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया गया। लगभग 50 करोड़ रू0 की लागत से कबीर चौरा मगहर के सोन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास का कार्य कराया गया। 1.51 करोड़ रू0 की लागत से 22 अदद हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य कराया गया। 33/11 केवी विद्युत केंद्र मुखलिसपुर से निर्गत धनघटा फीडर को तहसील उपकेंद्र से जोड़ने का कार्य कराया गया। 33/11 केवी औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद के जर्जर ब्रेकर पैनल को बदल कर नया ब्रेकर पैनल स्थापित किया गया।
उन्होंने कहा कि निराश्रित/बेसहारा गोवंश संरक्षण योजनान्तर्गत स्थापित 72 गो-आश्रय स्थलों में कुल 3139 निराश्रित गोवंशों को संरक्षित कराया गया है। संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण हेतु 49 लाख रूपये सम्बन्धित ग्राम पंचायतों को अन्तरित किया गया है। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत कुल 127 लाभार्थियों का विभिन्न परियोजनाओं में चयन किया गया है। खलीलाबाद समय माता मन्दिर का विकास कार्य प्रगति पर है। जनपद में 24176 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किया गया है। जनपद में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 267485 किसानों को लाभान्वित किया गया है। कृषकों के बैंक खाते में 2.12 करोड़ रू0 डी०बी०टी० के माध्यम से ट्रान्सफर की गयी। 5428 लाख रू0 की लागत से कृषकों का 26608 मिट्रिक टन धान/गेहूॅ का क्रय किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 2819933 वृक्षों को रोपित किया गया। वृद्धावस्था पेंशन के तहत 76719 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत रू0 166.80 लाख से 556 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 6818 दिव्यांग लोगों को लाभान्वित किया गया है। निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) योजना के तहत 19483 लाभार्थियों को 1000 रू0 प्रतिमाह के दर से लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 12149 लाभार्थियों को तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत इस वर्ष 162 परिवारों को लाभान्वित किया गया है। 1418.68 लाख रू0 की लागत से जनपद में 11822 लाभार्थियों के घरों में शौचालयों का निर्माण कराया गया। 7266.16 लाख रूपये 15वें केन्द्रीय वित्त आयोग योजनान्तर्गत जनपद के ग्राम पंचायतों के विकास हेतु आवंटित किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत ई-पास मशीन के माध्यम से प्रतिमाह लगभग 318572 राशन कार्ड धारकों को राशन वितरित कराया जा रहा है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनार्न्तगत कुल 475 लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनार्न्तगत कुल 65 लोगों को 173.92 लाख रू0 का ऋण वितरित कराया गया, जिससे कुल 688 नये रोजगार का सृजन हुआ। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनार्न्तगत कुल 68 लोगों को 164.36 लाख रू0 का ऋण वितरित कराया गया, जिसमें कुल 657 नये रोजगार का सृजन हुआ। एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजनार्न्तगत अब तक कुल 96 लोगों को 205.52 लाख रू0 का ऋण वितरित किया गया। जिसमें कुल 822 नये रोजगार का सृजन हुआ। कौशल विकास कुल 1134 लाभार्थियों को प्रशिक्षित करते हुए लाभार्थियों को रोजगार से जोड़ा गया।
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा) के अन्तर्गत जनपद में 18476.42 लाख रू0 की लागत से 62.75 लाख मानव दिवस सृजित करके स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत जनपद में कुल 272 तालाबों का चयन करते हुए 145 अमृत सरोवरों को पूर्ण कर लिया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग जनपद में 92 करोड़ रू0 की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यो को कराया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार द्वारा जनपद के विकास से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर उठाये गये प्रश्नों का जबाब देते हुये प्रभारी मंत्री ने त्वरित गति से निस्तारण कराये जाने हेतु आश्वस्थ किया।
प्रेस वार्ता के उपरान्त प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि किसानों के फसलों के आस-पास असुरक्षित, नंगे तथा जर्जर विद्युत तारों को अभियान चलाकर तत्काल ठीक कराया जाये, जिससे किसान भाइयों को फसलों में बिजली से आगजनी आदि की घटना न हो।
उन्होंने गोवंशीय छुट्टा पशुओं को गोआश्रय स्थलों में संरक्षित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये और कहा कि आवश्यकतानुसार नये गोआश्रय स्थलों के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कराया जाये। बैठक में प्रभारी मंत्री जी द्वारा स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुधारने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया । जनपद में बस आड्डा स्थापित किये जाने के बिन्दु पर मा0 प्रभारी मंत्री जी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुये भूमि चिन्हांकन सहित अन्य कार्यों में प्रगति लाने का भी निर्देश दिया। बैठक में प्रभारी मंत्री ने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि हर घर नल योजना के अन्तर्गत सभी के घरों तक पानी पहुंचाया जाये।
प्रभारी मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रेस वार्ता में मीडिया बंधुओं द्वारा जो भी बिन्दु/प्रकरण उठाये गये हैं, उन सभी बिन्दुओं की सम्बन्धित अधिकारी गहन समीक्षा कर अतिशीघ्र निराकरण करायें अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसी भी सरकारी कार्य के शिलान्याश/लोकार्पण में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जनपद में जितनी परियोजनाओं संचालित हैं, उसे गुणवत्तापूर्ण तरीके से समयान्तर्गत पूर्ण करायें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा दुर्गा राय, अध्यक्ष निषाद पार्टी रामनरेश निषाद, सांसद प्रतिनिधि आनन्द त्रिपाठी, भाजपा पदाधिकारी सुनीता अग्रहरि, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरुद्ध कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक, संजय कुमार नायक, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. जीशान रिजवी, डी.सी. मनरेगा प्रभात द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 ओ.पी. चतुर्वेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत दिव्य रंजन, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप लालचन्द्, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम संजय कुमार, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई विजय कुमार, जिला कृषि अधिकारी पी.सी. विश्वकर्मा, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी सहित जिलास्तरीय अधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
…………………….