संत कबीर नगर । उत्तर प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनपद की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा उठाये गए ज्वलंत मुद्दों पर आधारित सवालों के जवाब से हटकर, सिर्फ सरकार की उपलब्धियां गिनाती नज़र आईं ।
बताते चलें कि पूर्व निर्धारित समय के अनुसार प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा कई सवालों को पीछे छोड़ते हुए शासन की उपलब्धियां व जनकल्याणकारी योजनाओं, जैसे गो आश्रय स्थल, वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन पीएम किसान निधि योजना अंत्योदय राशन योजना के तहत जनपद वासियों को मुफ्त राशन मुहैया कराने जैसी उपलब्धियों को गिनाती नजर आई ।
पत्रकारों द्वारा उठाए गए सवाल जैसे 25 साल बीतने के बाद भी जनपद को नहीं मिल पाया एक रोडवेज स्टेशन साथ ही साथ शिक्षा व्यवस्था वह बच्चों में पौष्टिक आहार वितरण जैसे ज्वलंत मुद्दों को उठाया गया जवाब देने के बजाय मंत्री जी मुद्दों से भटक गई बार-बार सरकार की योजनाओं व उससे मिलने वाले फायदों को गिनाती नजर आई,
इतना ही नहीं कोरोनावायरस का रोना रोती हुई माननीय मंत्री जी सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि, रोडवेज की जमीन का चिन्हाकन किया गया है कार्यवाही चल रही है,और मैं उसको अबिलंब जनपद को मुहैया कराऊंगी ।
उन्होंने बताया पर्यटक स्थल मगहर जो अब तक हैंडओवर नहीं किया गया है किस कारण से अब तक विंडो बंद नहीं हुआ इसकी जानकारी करते हुए तत्काल हैंडोवर कराकर पर्यटकों के लिए पानी और संसाधन की सुविधा मुहैया कराएंगे,।
इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव, माननीय सांसद इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद, मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गणेश चौहान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्गा राय विधान परिषद सदस्य के प्रति मंटू राय महिला प्रकोष्ठ से उपाध्यक्ष सुनीता अग्रहरी समेत भाजपा के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे,