Advertisement
संतकबीरनगर

सांगठ ग्राम पंचायत के ग्राम चौपाल में सुनी गई समस्याएं, ग्राम प्रधान ग्राम सचिव द्वारा किया गया निस्तारण

संतकबीरनगर मिशन सन्देश । ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए जिला,ब्लॉक और तहसील के अधिकारियों के चक्कर न लगाने पड़े ,इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार जनता के द्वार जा रही है, इसी के परिप्रेक्ष्य में “गांव की समस्या गांव में समाधान” के नाम से प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है यहां से न केवल विकास की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है बल्कि ग्रामीण अपने सुझाव व शिकायतें यहां दर्ज करा रहे हैं।

इसी कड़ी में संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड बघौली के ग्राम पंचायत सांगठ के पंचायत भवन में शुक्रवार दिनाँक 31 मार्च 2023 को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुमन यादव ने किया ।

Advertisement

इस दौरान चौपाल का संचालन करने आये सचिव सरमद खान के सामने ग्रामीणों ने आवास,वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड आदि समस्याओं से अवगत कराया, जिसका निस्तारण मौके पर करा दिया गया ।

इस चौपाल में निर्धारित समय दोपहर 12 बजे सचिव सरमद खान सहित कई जिम्मेददार ग्राम चौपाल में उपस्थित हो गए थे । निर्धारित समय की ग्राम चौपाल की सूचना ग्रामीणों को दे दी गई थी,सैकड़ों ग्रामीण ग्राम चौपाल में उपस्थित थे, इस दौरान आए विभिन्न विभागों के जिम्मेदारों ने विभाग से सम्बंधित जानकारियां ग्रामीणों को दी, जिससे उपस्थित ग्रामीणों ने खूब सराहा,

Advertisement

इस बीच सचिव और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वजीत यादव ने उपस्थित ग्रामीणों के बीच सुचारू रूप से चौपाल चलवाई और ग्रामीणों की समस्याओं को बारी बारी से सुना और निस्तारण कर लोगों को अपने स्तर से संतुष्ट किया ।

ग्राम प्रधान सुमन यादव,और प्रतिनिधि ने भी ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से संवाद किया और कहा कि गाँव के चहुंमुखी विकास एवं योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणो को हर हाल में दिलाया जायेगा। उन्होंने प्राप्त सन्दर्भों/शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण में लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।

Advertisement

चौपाल में कई विभागों से आये जिम्मेदार और सचिव ने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गांव के गरीब, महिलाओं ,किसानों और नौजवानों के हितों को सर्वाेपरि रखकर उनके आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक उन्नयन के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा गांव का चहुंमुखी और बहुमुखी किया जा रहा है ।

इस दौरान सदस्य जितेंद्र यादव,परशुराम यादव,माया देवी,सुनीता, कतारू,गीता देवी,साबरमती, रामसुंदर, घनश्याम, सुनील,अमन, रामलौट,कमलावती,जुगरा देवी आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement

Related posts

निर्वाचन नामावलियो का विशेष पुनरीक्षण अभियान: जानिए नामावली में आपत्तियां, दावा, और अंतिम प्रकाशन की तिथियां

Sayeed Pathan

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन: UPHC कांशीराम आवास खलीलाबाद में 86 लोगों का हुआ जांच और उपचार

Sayeed Pathan

सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए त्‍वरित एकीकृत आपातकालीन सेवाएं, डॉयल 112 के स्टॉल का फीता काटकर शुभारंभ किया

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!