संतकबीरनगर। रोडवेज की बस चलाने के इच्छुक युवाओं को परिवहन निगम रोजगार का मौका दे रहा है । इस बाबत बस्ती डिपो को परिवहन निगम मुख्यालय ने निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि दो अप्रैल को मेंहदावल बाईपास ख़लीलाबाद स्थित अस्थाई बस स्टॉप पर परिवहन निगम के स्थानीय अधिकारी, कैंप लगाकर संविदा के आधार पर चालकों की भर्ती करेंगे। यह जानकारी प्रभारी टी एन दुबे संतकबीरनगर ने दी है,
श्री टी.एन दूबे के अनुसार पांच फुट तीन इंच की लंबाई वाले 23 वर्ष छह माह आयु के युवा, जिसके पास दो साल पुराना हैवी लाइसेंस हो, वह इस भर्ती में आवेदन कर सकेगा। इसके लिए कम से कम आठवीं पास होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं को 1.75 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से परिवहन निगम पारिश्रमिक देगा।
Advertisement