Advertisement
संतकबीरनगर

मृतक व्यक्ति के खाते से रुपया उड़ाने वाले आरोपी को, संतकबीरनगर पुलिस से किया गिरफ्तार

संतकबीरनगर। धोखे से एटीएम कार्ड का कोड, सीवीवी नम्बर आदि की जानकारी कर अमेजन व फ्लिपकार्ट से खरीदे गये विभिन्न इलेक्ट्रानिक व घरेलू सामान के साथ अभियुक्त को संतकबीरनगर पुलिस ने गिरफ्तार वृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है ।

कोतवाली पुलिस से प्राप्त जनकारी के अनुसार दिनांक 02.03.2023 को वादी  अजीत चौधरी पुत्र स्व0 चन्द्रप्रकाश चौधरी निवासी झीनखाल बंजरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि उसके पिताजी का दिनांक 06.09.2022 को थाना औरास जिला उन्नाव में एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उनकी मृत्यु हो गयी थी, मेरे पिताजी का पोस्टमार्टम भी उन्नाव में हुआ था, पोस्टमार्टम होने के बाद उनका शव घर लाकर उनका अन्तिम संस्कार किया गया ।

Advertisement

उसी दौरान दिनांक 10.09.2022 को प्रार्थी के पिता के मोबाइल से उनका सिम / मोबाइल नम्बर कहीं गायब हो गया था, दिनांक 29.09.2022 को अपने पिता जी के इण्डियन बैंक का एटीएम लेकर पैंसा निकालने के लिए गया तो पता चला कि खाते में पैंसा नहीं है, उस बैंक खाते के स्टेटमेंट से पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे पिता जी के मोबाइल नंबर का धोखे से दुरुपयोग करके उनके खाते से आनलाइन खरीददारी कर लिया गया है ।  इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 198/2023  धारा 406 / 420 भादवि व 66 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार* पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  आर0के0 भारद्वाज* के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद में जालसाजी / चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनॉक 06.04.2023 को मुखबिर की सूचना पर  निर्मला हास्पिटल के पास से अभियुक्त नाम पता सोनू कुमार चौधरी पुत्र बाबूराम चौधरी निवासी झीनखाल थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया है ।

Advertisement

उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 198/2023  धारा 406 / 420 भा0द0वि0 व 66 आईटी एक्ट का सफल अनावरण हुआ है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬–
सोनू कुमार चौधरी पुत्र बाबूराम चौधरी निवासी झीनखाल थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

Advertisement

घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 198/2023  धारा 406 / 420 भा0द0वि0 व 66 आईटी एक्ट धारा 406 भादवि का लोप व धारा 379/411 भादवि की बढोत्तरी ।

बरामदगीः-
एक अदद पर्स, एक अदद डेल कम्पनी का लैपटाप, एक अदद लैपटाप बैग, एक अदद स्कूली बैग, एक अदद मोबाइल फोन रेडमी कम्पनी का, एक अदद टेबल फैन उषा कम्पनी का, एक अदद ग्राइंडर मिक्सर मशीन केण्ट कम्पनी का, एक अदद UPS, एक अदद वूट कम्पनी का वायरलेस हेडफोन, एक- एक अदद कीबोर्ड व माउस वायरलेस, एक अदद लेनेवो कम्पनी का स्मार्ट वाच, एक अदद लैपटाप स्टैण्ड, एक अदद वायरलेस स्पीकर, एक अदद स्मार्ट वाच वूट कम्पनी का एवं एक अदद मोबाइल रियल मी कम्पनी।

Advertisement

विवरण-
अभियुक्त द्वारा पूंछताछ में बताया गया कि मेरे गाँव के अजीत चौधरी पुत्र स्व0 चन्द्रप्रकाश चौधरी मेरे दोस्त है । अजीत चौधरी के पिता चन्द्रप्रकाश चौधरी का दिनांक 06.09.2022 को जिला उन्नाव में रोड़ एक्सीडेन्ट होने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी थी । चन्द्रप्रकाश चौधरी का शव अंतिम संस्कार हेतु गाँव आने पर मैं भी उनके घर पर गया था और मैने वही से धोखे से चन्द्रप्रकाश चौधरी के फोन से उनका मोबाइल नम्बर (सिम) चोरी कर लिया था । जिस दिन चन्द्रप्रकाश चौधरी का शव अंतिम संस्कार हेतु गाँव पर आया था, उसी दिन अजीत चौधरी के भाई विनय ने मुझे अपने पिताजी का एटीएम व पासवर्ड देकर एटीएम से पैंसे निकालने के लिये दिया था ।

एटीएम से पैसा निकालकर घर पर जाकर एटीएम व पैसा विनय को दे दिया था, लेकिन उसी दौरान मैने रास्ते में ही धोखे से उनके एटीएम कार्ड का नम्बर व सीवीवी नम्बर, तथा एक्सपायरी डेट नोट कर लिया था । मैने अजीत चौधरी के पिता के एटीएम कार्ड नम्बर, सीवीवी, एक्सपायरी डेट की मदद से अमेजन व फ्लिपकार्ड से कई इलेक्ट्रानिक व घरेलू सामान लगभग 60000/- रुपये की आनलाइन खरीददारी किया है ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद  सर्वेश राय, निरीक्षक अपराध  भगवान सिंह, उ0नि0  रमेश यादव, हे0का0 ओमप्रकाश यादव, हे0का0 राणाप्रताप यादव, का0 राहुल पाल, का0 चन्द्रभान सिंह, का0 अमरजीत मौर्य ।

Advertisement

Related posts

लंबित प्रकरणों को सुलह-समझौते से निपटारण हेतु, 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Sayeed Pathan

गैंगस्टर के आरोपी को 4 वर्ष का कठोर कारावास व ₹10000 अर्थदण्ड से अपर सत्र न्यायाधीश ने किया दंडित

Sayeed Pathan

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का संतकबीरनगर के पॉच शिवालयों पर सजीव प्रसारण

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!