Advertisement
उतर प्रदेशलखनऊ

एकेटीयू में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की मनाई गई जयंती

लखनऊ: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के निर्देशन में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी शिक्षक और कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्हें याद करते हुए देश के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया। बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए डॉक्टर अनुज कुमार शर्मा ने कहा कि बाबा साहब का पूरा जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने जिस तरह विपरीत परिस्थितियों में आगे बढ़ते हुए अपना योगदान दिया वह युवाओं के लिए किसी दर्शन से कम नहीं है। कहा की बाबा साहब द्वारा निर्मित भारत का संविधान इतना जनकल्याणकारी है कि उसका अनुपालन कर समाज के सभी वर्गों के अधिकारों की सुरक्षा की जा सकती है और राष्ट्र को निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रखा जा सकता है। संविधान में सभी के हितों का समुचित ध्यान रखा गया है । संविधान ही भारत को पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक एक सूत्र में जोड़ता है।पदाधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में सहायक कुलसचिव सौरभ सिंह, शिवम गुप्ता, रंजीत सिंह, व्यवस्था अधिकारी प्रवीण कुमार, सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष, डॉ राम कुमार पाठक ज्योतिर्मयी यादव आरपी सिंह दीपक अवस्थी पप्पू पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

प्रवासी मज़दूर को लूटने वाले,दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक अवैध तमंचा और चाकू बरामद

Sayeed Pathan

दुर्घटना में मृतक व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाते समय, ATM व चैन चुराने वाले ड्राइवर को, इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर न्यूज़::22 और लोगों ने जीती कोरोना जंग,इस गाँव में मिला एक कोरोना संक्रमित मरीज़

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!