Advertisement
टॉप न्यूज़दिल्ली एन सी आर

Corona Update: कोरोना से बिगड़े दिल्ली के हालात! 24 घंटे में 1300 से ज्यादा नए केस-5 की मौत

दिल्ली में बने 4 कंटेनमेंट जोन, एक्टिव मरीज 4600 के पार

Delhi Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस एक बार फिर लोगों को डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में 1396 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही संक्रमण दर बढ़कर 31.9 फीसदी हो गई है. वहीं, 5 मरीजों की वायरस ने जान ले ली. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 1 मरीज की ही कोरोना की वजह से मौत हुई है, 4 की मौत का प्रारंभिक कारण कोरोना नहीं है.

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के कुल 4376 टेस्ट किए गए, जिसमें 1071 मरीज ठीक हुए. बढ़ते कोरोना के ग्राफ को देखते हुए दिल्ली में 4 कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले यानी 14 अप्रैल को कोरोना हेल्थ जारी नहीं किया गया था, लेकिन 13 अप्रैल को कोरोना के 1527 नए मामले आए थे. उस वक्त संक्रमण दर बढ़कर 27.77 फीसदी थी, जबकि 2 मरीजों की मौत हुई. वहीं, 12 अप्रैल को कोरोना के 1149 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 23.8 फीसदी थी.

Advertisement

दिल्ली में बने 4 कंटेनमेंट जोन, एक्टिव मरीज 4600 के पार

वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए 4 कंटेनमेंट जोन बना दिए हैं. इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरोना के कुल 4631 सक्रिय मामले हो गए हैं. जिसमें 2977 होम आइसोलेशन में हैं और 258 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें से 93 मरीज ICU में, 66 मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर और 12 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.

डरा रहा कोरोना का बढ़ता ग्राफ

तारीख नए केस मौत
15 अप्रैल 1396 5
13 अप्रैल 1527 2
12 अप्रैल 1149 0

नोएडा में सिर उठा रहा कोरोना, 130 नए केस

वहीं, दिल्ली सटे नोएडा में शनिवार को 130 नए कोरोना के केस पाए गए हैं. अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में 62 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिला सतर्कता अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने नोएडा के लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. उन्होंने मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा है.

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

Twitter(ट्विटर) ने लांच किया वायस फीचर,बोलकर कर सकेंगे ट्वीट

Sayeed Pathan

अप्रैल 2019 के बाद से एक भी नहीं छपा 2000 का नया नोट, सरकार ने बताया ये कारण

Sayeed Pathan

सुप्रीमकोर्ट में उठा गाज़ियाबाद के आवारा कुत्तों के आतंकी हमले का मामला,

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!