अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को आज सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. इसी बीच मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है. एडवोकेट विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसमें मांग की है कि 2017 से अब तक यूपी में जितने भी एनकाउंटर हुए हैं उसकी एक्सपर्ट कमेटी से जांच कराई जाए.
दिल्ली । अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या को लेकर देशभर में माहौल गर्म है. राजनीतिक पार्टियां यूपी सरकार को लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. अब मामला SC भी पहुंच गया है. एडवोकेट विशाल तिवारी ने जनहित याचिका दाखिल कर मांग की अतीक और अशरफ की हत्या की जांच सुप्रीम कोर्ट कराए.
अपनी पीआईएल में उन्होंने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर्ट जज की निगरानी में ही जांच कराई जाए. इसके अलावा याचिका में मांग की है कि 2017 से अब तक 183 एनकाउंटर की जांच सुप्रीम कोर्ट रिटायर जज की निगरानी एक्सपर्ट कमेटी बना कर की जाए.