UP CM Yogi: माफिया ब्रदर्स अतीक-अशरफ को पुलिस की मौजूदगी में मारे जाने और अतीक के बेटे असद के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के कुछ दिनों बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में माफिया किसी को धमकी नहीं दे सकते। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान मंगलवार (18 अप्रैल, 2023) यह बड़ा बयान दिया।
सीएम योगी ने कहा, “2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था। बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है।”
यूपी में 2012 से 2017 के बीच में 700 से अधिक दंगे हुए: सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच में उत्तर प्रदेश में 700 से अधिक दंगे हुए थे। 2007 से 2012 के बीच में 364 से अधिक दंगे यूपी में हुए। अपने कार्यकाल की समीक्षा करते हुए योगी ने कहा कि 2017 से 2023 के बीच में एक भी दंगा उत्तर प्रदेश में नहीं हुआ है। इस दौरान एक भी बार यूपी में कर्फ्यू नहीं लगा। उसकी कभी नौबत ही नहीं आई।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है, उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है।’ बता दें, अतीक – अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी ने माफियाओं के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में निवेश करने वालों के एक-एक पूंजी की सुरक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी में एक कालखंड ऐसा भी आया जब यूपी के पहचान को खत्म कर दिया गया। यूपी के प्रगति किसी से छिपी नहीं है। कानपुर कभी कपड़ा उद्योग का केन्द्र था। फिर से यूपी की पहचान वापस आ रही है। अब यूपी में बेहतरीन कनेक्टिविटी है।
यूपी में माफियाराज को जड़ से खत्म करने के लिए यूपी पुलिस ने 61 गैंगस्टर्स की लिस्ट तैयार की है। इन सभी के खिलाफ जल्द ही सख्त एक्शन होगा। इन माफियाओं की 500 करोड़ की संपत्ति भी कुर्क की जाएगी। यूपी पुलिस की इस लिस्ट में शराब माफिया, अवैध खनन, शिक्षा माफिया और पशु माफिया भी शामिल हैं।