संत कबीर नगर, । दिनांक- 25 अप्रैल, 2023 को घोषित *यू० पी० बोर्ड परीक्षा 2023* के *हाई स्कूल* में *मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज, खलीलाबाद* के *83.87 प्रतिशत* छात्र/छात्रा उत्तीर्ण हुए। जिनमें से *बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.05 प्रतिशत* एवं *बालको का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.38 प्रतिशत* रहा तथा *इंटरमीडिएट* में *74.11 प्रतिशत* छात्र/छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की। जिनमें से *बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतियों 71.58 प्रतिशत* एवं *बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.88 प्रतिशत* रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मो० हबीब कादिर नूरी, प्रबंधक प्रतिनिधि इल्तिफातुर्राह्मान बेग उर्फ अल्लन,प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान, गिरिजानंद यादव, अब्दुल मुद्दस्सिर खान, शोएब अहमद सिद्दीकी, अतिकूल्लाह खाँ, जय प्रकाश, विजय यादव, मुहीबुल्लाह खाँ, रीता द्विवेदी, मो० उमर, कमालुद्दीन, अब्दुल हक़, विवेकानंद, कलीमुल्लाह, मोईज़ अंसारी, अक़ील, क़ाज़ी साकिब, नदीम अहमद, ताहिर अंसारी, धर्मेंद्र, सदरे आलम* ने हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले समस्त छात्र/छात्राओं और उनके परिवार को बधाई दी है एवं छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
*हाई स्कूल परीक्षा 2023 उत्तीर्ण टॉप टेन छात्र/छात्राओं की सूची-*
*1- विकास यादव- 515 अंक*
*2- विपिन चौरसिया- 497 अंक*
*3- राजन गौतम- 483 अंक*
*4- अभिषेक सिंह- 474 अंक*
*5- रंजीत चौरसिया- 473 अंक*
*6- धीरज गुप्ता – 469 अंक*
*7- शबाना खातून- 465 अंक*
*8- संजना- 464 अंक*
*9- विशेष कुमार- 463 अंक*
*10- मोहम्मद आसिफ- 461 अंक*
*इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 उत्तीर्ण टॉप टेन छात्र/छात्राओं की सूची-*
*1- सुमन- 417 अंक* -विज्ञान वर्ग
*2- आएशा खातून- 403 अंक* -कला वर्ग
*3- पंकज- 400 अंक*- विज्ञान वर्ग
*4- श्रेया- 397 अंक*- विज्ञान वर्ग
*5- इफ़्फ़त आफरीन- 385 अंक*- विज्ञान वर्ग
*6- अमीषा सिंह- 374 अंक*- कला वर्ग
*7- मोहम्मद शमीम- 358 अंक*-कला वर्ग
*8- सुहेल अफज़ल अंसारी- 354 अंक*- विज्ञान वर्ग
*9- इशिका- 352 अंक*-विज्ञान वर्ग
*10- रविंदर प्रजापति- 347 अंक*
मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज, खलीलाबाद, संत कबीर नगर
यू० पी० बोर्ड परीक्षा- 2023 परीक्षाफल–
📚 *हाई स्कूल परीक्षाफल- 83.87%*
📘प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण -146
📙द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण -114
📕बालक उत्तीर्ण प्रतिशत- 84.38%
📗बालिका उत्तीर्ण प्रतिशत-83.05%
📚 *इंटरमीडिएट परीक्षाफल- 74.11%*
📗प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण-55
📙द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण-130
📕तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण- 04
📘बालक उत्तीर्ण प्रतिशत- 76.88%
📕बालिका उत्तीर्ण प्रतिशत-71.58%
📚 *इंटरमीडिएट कला वर्ग परीक्षाफल-70.7%*
📗प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण- 13
📙द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण-70
📕तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण-04
📘बालक उत्तीर्ण प्रतिशत- 82.35%
📕बालिका उत्तीर्ण प्रतिशत-62.5%
📚 *इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग परीक्षाफल- 77.27%*
📗प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण-42
📙द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण-60
📘बालक उत्तीर्ण प्रतिशत-74.31%
📕बालिका उत्तीर्ण प्रतिशत-91.30%
💐💐💐💐💐💐💐