संतकबीरनगर

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव “स्वर्गीय सुरेंद्र यादव की पुण्यतिथि” कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

संतकबीरनगर । खलीलाबाद के पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 30 अप्रैल को जूनियर हाईस्कूल ने मैदान में आगमन हो रहा है । ये जानकारी शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी की तैयारी बैठक में मिली है,
खलीलाबाद के पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव की पुण्यतिथि 30 मई को है। सुरेंद्र यादव एक वरिष्ठ नेता थे जिन्होंने अपने जीवन में समाज के लिए बहुत कुछ किया। वह खलीलाबाद से लोकसभा चुनाव जीता था और सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में अपने योगदान से प्रसिद्ध हुए थे।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनकी स्मृति को समर्पित एक कार्यक्रम में भाग लेने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम को 30 मई को खलीलाबाद में आयोजित किया जाएगा। अखिलेश यादव ने उनके योगदान को समर्थन दिया और उन्हें एक महान नेता के रूप में याद किया है ।

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में स्थानीय समाजवादी नेता सहित अन्य पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, सुरेंद्र यादव के बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में स्थानीय नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। स्वर्गीय सुरेंद्र यादव के परिवार ने ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। उन्होंने एक संदेश जारी करते हुए कहा कि उनके पिता के समर्पण और योगदान को समझना और उनकी मान्यता बनाए रखना हम सभी का दायित्व है।

इस समारोह के दौरान सुरेंद्र यादव के जीवन एवं उनके समाज सेवा के कार्यों पर बहस की जाएगी और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। समारोह में अखिलेश यादव ने एक भाषण देने की भी योजना बनाई है।

Advertisement

सुरेंद्र यादव की मृत्यु एक व्यक्तिगत क्षति है जो उनके परिवार और उनके समर्थकों के लिए एक दुखद समय है। हालांकि, उनकी स्मृति एवं उनके योगदान को समझना एवं उन्हें याद रखना सभी का दायित्व है।

Advertisement

Related posts

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक, 02 अक्टूबर को ‘‘महात्मा गॉधी” की जयंती मनाए जाने के संबंध में दिए गए आवश्यक निर्देश

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर पुलिस द्वारा सकुशल अपहृता बरामद, परिजनों को  सुपुर्द किए जाने सहित, किए गए निम्न लिखित सराहनीय कार्य किए गए

Sayeed Pathan

छेड़खानी और मारपीट के मामले में वांछित आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!