संतकबीर नगर । खलीलाबाद के नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रिफातुल्लाह अंसारी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार घोषित के बाद प्रेस वार्ता कर बयान जारी किया है। उन्होंने इस बयान में कहा कि पूर्व में लोकलुभावन वादा कर बने अध्यक्षों ने बंजर जमीनों पर दुकानों को बनाया और जोरदार कमीशन लेकर आवंटन कर दिया, चुनाव मैदान में उतरे ऐसे उम्मीदवारो को अबकी बार जनता सबक सिखाएगी ।
अंसारी ने इस बात का भी जिक्र किया कि उन्होंने नगर पालिका चुनावों में बहुत से ऐसे उम्मीदवारों को पराजित करेंगे जो लोगों की समस्याओं को सुलझाने के बजाय अपने फायदे के लिए अध्यक्ष की कुर्सी का इस्तेमाल करते थे। वहीं, उन्होंने अपनी अगली प्राथमिकता के रूप में नगर के विकास को सुनिश्चित करने का वादा किया है।
श्री अंसारी ने इसके अलावा भी कुछ मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए जैसे कि सार्वजनिक स्थानों के सुधार के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी और अवैध कब्जे को खत्म किया जाएगा।
नगर पालिका खलीलाबाद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रिफातुल्लाह अंसारी ने आम जनता से एक अपील करते हुए कहा है कि एक बार नगर पालिका अध्यक्ष बनाने का मौका मिलने पर वे नगर में जल जमाव, गंदगी और टूटी सड़कों को बनाने और नगर के विकास करने के लिए काम करेंगे। वे नगर में सफाई और पेयजल संबंधी समस्याओं को हल करने के लिए भी कम करेंगे। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे नगर के विकास और सफाई में अपना सहयोग दें और उन्हें अध्यक्ष बनने का मौका दें।
इस मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला अध्यक्ष कामरेड रुस्तम खां सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।