संतकबीरनगरराजनीतिसंतकबीरनगर

नगर निकाय चुनाव:: लोक लुभावन वादा कर वोट मांगने वालों को जनता सबक सिखाएगी-:रिफातुल्लाह अंसारी

संतकबीर नगर । खलीलाबाद के नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रिफातुल्लाह अंसारी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार घोषित के बाद प्रेस वार्ता कर बयान जारी किया है। उन्होंने इस बयान में कहा कि पूर्व में लोकलुभावन वादा कर बने अध्यक्षों ने बंजर जमीनों पर दुकानों को बनाया और जोरदार कमीशन लेकर आवंटन कर दिया, चुनाव मैदान में उतरे ऐसे उम्मीदवारो को अबकी बार जनता सबक सिखाएगी ।

अंसारी ने इस बात का भी जिक्र किया कि उन्होंने नगर पालिका चुनावों में बहुत से ऐसे उम्मीदवारों को पराजित करेंगे जो लोगों की समस्याओं को सुलझाने के बजाय अपने फायदे के लिए अध्यक्ष की कुर्सी का इस्तेमाल करते थे। वहीं, उन्होंने अपनी अगली प्राथमिकता के रूप में नगर के विकास को सुनिश्चित करने का वादा किया है।

Advertisement

श्री अंसारी ने इसके अलावा भी कुछ मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए जैसे कि सार्वजनिक स्थानों के सुधार के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी और अवैध कब्जे को खत्म किया जाएगा।

नगर पालिका खलीलाबाद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रिफातुल्लाह अंसारी ने आम जनता से एक अपील करते हुए कहा है कि एक बार नगर पालिका अध्यक्ष बनाने का मौका मिलने पर वे नगर में जल जमाव, गंदगी और टूटी सड़कों को बनाने और नगर के विकास करने के लिए काम करेंगे। वे नगर में सफाई और पेयजल संबंधी समस्याओं को हल करने के लिए भी कम करेंगे। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे नगर के विकास और सफाई में अपना सहयोग दें और उन्हें अध्यक्ष बनने का मौका दें।

Advertisement

इस मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला अध्यक्ष कामरेड रुस्तम खां सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Advertisement

Related posts

खेती-किसानी को कॉर्पोरेट के हवाले कर रही है मोदी सरकारः अजय कुमार लल्लू

Sayeed Pathan

यूपी बोर्ड :: परीक्षा के प्रथम दिन डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, कहा नकल करने और कराने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही

Sayeed Pathan

ग्राम प्रधान और सचिव के भरोसे चल रही है ग्राम चौपाल, नदारद रह रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!