संतकबीरनगर

अखिलेश यादव ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के संसय पर लगाया विराम, जगत जायसवाल सहित जिले के इन प्रत्याशियों की मंच से की घोषणा

संत कबीर नगर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का आगमन खलीलाबाद के जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत, पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव के दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर हुआ । श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव के जीवन कृतियों पर चर्चा  उनके जीवन पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा ऐसे लोग दुनियां में बहुत कम पैदा हुए जिन्होंने समाजवादी विचारधारा रखते हुए साफ सुथरी राजनीति के साथ साथ सामाजिक सेवा में अग्रणी रहे ।

इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा गोरखपुर के गोरखधंधे से लेकर एक्सप्रेस वे और ईडी जांच  पर चर्चा की , उन्होंने कहा लखनऊ वाले दिल्ली,,और  दिल्ली वाले लखनऊ में आकर जांच करते हैं । यही है डबल इंजन की सरकार के काम, जहां 90 किलोमीटर की सड़क 5000 करोड़ में बनती है, जनता खुद हिसाब लगाए और अंदाज़ा लगाए की कितना बड़ा भ्रष्टाचार है ।

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित जनता के बीच बताया,, स्थानीय नगर निकाय चुनाव को लेकर श्री यादव ने कहा कि, कुछ भूल हो जाती हैं जिसे सुधारा भी जा सकता है, मुझे पूरी तरह से याद है किसी समय संतकबीरनगर की धरती पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह वही जगह है जहां गुरु नानक गोरखनाथ और कबीर एक जगह बैठा करते थे जब प्रधानमंत्री भूल कर सकता है तो मुझसे भी भूल हुई है उस भूल को दोहराते हुए मैं पुनः अपने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं वरिष्ठ नेताओं को इस खुले मंच से बता देना चाहता हूं कि आप सभी लोग समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी के निर्णय को हम स्वीकार करते हैं मेहदावल में पप्पू निषाद धनघटा में मनीषा पासवान हरिहरपुर में बृजेश पाल मगहर में जैतून निशा तथा खलीलाबाद नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रत्याशी जगत जयसवाल को अपना समर्थन देते हुए पार्टी के नीतियों व सपनों को साकार करने में कामयाबी हासिल करें ।

खुले मंच से सपा मुखिया अखिलेश यादव का लोगों के नाम यह संदेश किसी के लिए गले का हार तो किसी के लिए शूली साबित हुई है, वैसे सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा मंच से जगत जयसवाल का समर्थन करके जहां एक तरफ जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम साहब के कद को बड़ा किया है वही दूसरी तरफ किसी के पर को काटने का भी काम किया ,अब देखना यह है कि कल तक जो समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह वाले प्रत्याशी कहां तक जगत जायसवाल का समर्थन करते हैं या फिर चुपचाप बिना विरोध किए शांत बैठ अपने व्यापार में लग जाते है,

Advertisement

देखना यह भी है कि जिले के सभी समाजवादी विचारधारा के लोग पार्टी की नीतियों और निर्देशन पर चलते हुए जगत जायसवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते नजर आएंगे या विरोध करते नजर आएंगे कुछ कहना अभी गलत होगा ।

इस अवसर पर विधान परिषद पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे खलीलाबाद के पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार यादव पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव के पुत्र आलोक यादव उर्फ सोनू भैया राहुल कुमार यादव और बादल नित्यानंद यादव समाजवादी पार्टी के विधानसभा खलीलाबाद के प्रभारी रमेश चंद यादव पवन कुमार छापरिया समेत सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तथा निष्ठावान नेता गण मौजूद रहे, विधायक

Advertisement

Related posts

सर्विलांस टीम द्वारा गुमशुदा 12 मोबाइलों को कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये को किया गया बरामद, होली पर्व पर मोबाइल पाकर आवेदकों के खिले चेहरे

Sayeed Pathan

रिजर्व पुलिस लाइन संतकबीरनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस, डीएम व एसपी ने ध्वजारोहण कर दी सलामी

Sayeed Pathan

बघौली ब्लॉक के ग्राम सभा बाहिलपार से नवनिर्वाचित प्रधान के प्रतिनिधि, हनुमान चौरसिया ने मतदाताओं को आभार व्यक्त कर दी बधाई

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!