- राजनीति के खिलाड़ी मृदुभाषी उदयराज तिवारी द्वारा किया गया धूआधार प्रचार
संत कबीर नगर विगत दिवस संत कबीर नगर के राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले समाजसेवी उदय राज तिवारी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्याम सुंदर वर्मा के पक्ष में धूआधार प्रचार करते हुए सरोली मैलानी बेलवानिया जैसे मुहल्ले में डोर टू डोर प्रचार करते हुए सम्मानित मतदाताओं से आने वाले आगामी 11 मई के चुनाव में निर्विघ्नं निर्विवाद रूप से जाति धर्म और मजहब से ऊपर उठते हुए कमल के फूल वाले बटन पर अपना मुहर लगाते हुए देश और प्रदेश में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास से चलने वाली डबल इंजन की सरकार का समर्थन करते हुए आप सभी लोग स्थानीय नगर निकाय के निर्वाचन में भी अपने मत का प्रयोग करते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग करें ।
मंगलवार को समाजसेवी राजनीति के प्रखर पुरोधा उदय राज तिवारी के साथ सैकड़ों लोगों की टीम भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे गगनभेदी नारों के साथ गली और मोहल्लों को गुंजायमान करते हुए जय भाजपा तय भाजपा के साथ ट्रिपल इंजन सरकार बनाते हुए श्याम सुंदर वर्मा को भारी मतों से विजई बनावे देखा जाए तो यह तभी संभव होगा खलीलाबाद को विकास के बहुआयामी योजनाओं का लाभ मिलने का अवसर प्रदान करें,
वैसे देखा जाए तो मृदुभाषी समाजसेवी राजनीतिज्ञ उदय राज तिवारी के द्वारा अपने लोगों के साथ डोर टू डोर श्याम सुंदर वर्मा के पक्ष में वोट मांगा गया जिसका असर आगामी 11 मई को जरूर दिखेगा और जनता जनार्दन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में सबका साथ सबका विकास और सब के विश्वास पर चलने वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अपनी आस्था को जताते हुए खलीलाबाद में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाते हुए श्याम सुंदर वर्मा को भारी मतों से विजय श्री दिलाने वाली है,