संतकबीरनगर । 11 मई को नगर निकाय का चुनाव होना हैं जा प्रत्याशी लगातार जनता के बीच जाकर सहयोग मांगते नजर रहे हैं तो वही सपा समर्थित प्रत्याशी जगत जायसवाल द्वारा बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस मीडिया से रूबरू होते हुए सपा समर्थित पूर्व चेयरमैन जगत जयसवाल ने बताया कि मेरे वर्चस्व को बढ़ते देखकर विरोधियों से हजम नहीं कर पा रहे हैं मुझे चुनाव में शिकस्त देने के लिए हर हथकंडे उनके द्वारा अपनाए जा रहे हैं यहां तक कि मुझे डर है कि मेरे विरोधियों द्वारा मेरे मतदाता और मेरे स्वयं के ऊपर कातिलाना हमला हो सकता है , मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर जगत जयसवाल द्वारा सकारात्मक उत्तर नहीं दिया गया अब कौन साजिश कर रहा है कौन साजिश का शिकार हो रहा है यह इनके द्वारा दिए गए बयान वीडियो के माध्यम से ही समझ में आएगा
इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षियों को जगत जयसवाल से भय है मैं दिन रात अकेले चलता हूं मेरे पीछे कुछ ऐसे लोग लगाए गए हैं कि कहीं भी कोई घटना मेरे साथ घट सकती है। उन्होंने कहा कि सत्ता का दबाव कहें या कुछ और
दो दिऩो से मुझे रैली और सभाएं करने के लिए परमिशन नहीं मिली।
उन्होंने कहा कि प्रशासन भी नियम कानून के तहत चुनाव संपन्न करना चाहता है उन्हें में दोषी नहीं ठहराऊंगा। विपक्ष को दोषी मानते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार भी कम मतों से मुझे हरा दिया गया था। आज फिर वही विडंबना आ रही है मेरे अंदर विपक्षियों का डर है। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि 2017 की गलती 2023 में ना हो पाए सरकार मेरे साथ नहीं है प्रशासन मजबूर है। प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराना चाहता है हो सकता कहीं सत्ता के दबाव में कोई गलती हुई तो खलीलाबाद नगर पालिका की जनता विकास से कोसों दूर चली जायेंगी। उन्होंने कहा कि मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है जो कुछ था मैं गवा चुका हूं अब आपके सहारे पर चुनाव लड़ रहा हूं आपसे अनुरोध है कि मेरा समर्थन करें। और आने वाली 11 मई को मेरे पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान करें।
मुझे चुनाव में शिकस्त देने के लिए अपनाए जा रहे हैं हर हथकंडे, लेकिन जनता करेगी फैसला:- जगत
Advertisement