संतकबीरनगर । जनपद के निकाय चुनाव में पोलिंग बूथों पर पेयजल की व्यवस्था नदारद दिखी साथ ही धूप से बचने की व्यवस्था ही नहीं दिखाई दे रही है । चुनाव के दौरान मतदाताओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। तपती धूप में प्यासे खड़े रहने के कारण मतदाताओं को अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मई महीने की तपती धूप और प्रचंड गर्मी होने के बावजूद निकाय चुनाव बूथों पर पेयजल की व्यवस्था और टेंट आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन को करना चाहिए था लेकिन ये सारी सुविधाएं नदारद दिखी, नतीजा प्यासे रहकर तपती धूप में खड़े रहकर लोग अपने नम्बर का इन्तेजार करते रहे और नम्बर आने पर मतदान करने के बाद अपने घरों तक वापस गए ।
यह एक निराशाजनक स्थिति है और इससे पता चलता है कि सुविधाओं के मामले में चुनाव आयोग की जिला इकाई ने अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से नहीं निभाया है। इस तरह की स्थितियों से सुधार के लिए, सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए चुनाव कमेटी को अधिक ध्यान देना चाहिए। इससे सुरक्षा और सुविधाओं के मामले में चुनाव की गुणवत्ता और जनता का भरोसा भी बढ़ेगा।
चर्चा यह चल रही है कि तेज़ धूप की वजह से मतदान प्रतिशत में कमी का अनुमान है,