संतकबीरनगर । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के कुशल निर्देशन में सकुशल संपन्न हुआ मतदान, सभी मत पेटियों को स्ट्रांग रूमों में जमा करा दिया गया है ।
दिनांक 11.05.2023 को जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी संतकबीरनगर संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में नगर निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ ।
प्रातः 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक मतदान केन्द्रों पर लोगों ने बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए माननीय प्रेक्षकगण, जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के अन्य अधिकारियों ने पूरे दिन क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबन्धित को आवश्यक निर्देश दिए । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रातः काल से ही मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय खलीलाबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय रगडगंज, एचआर इण्टर कालेज, पीबी गर्ल्स इण्टर कालेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय मगहर, माडल प्राइमरी स्कूल मगहर, प्राथमिक विद्यालय काजीपुर मगहर, प्राथमिक विद्यालय डीघा, गन्ना विकास इण्टर कालेज खलीलाबाद थाना बखिरा अंतर्गत कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय लेडुआ महुआ (झुंगिया), दारुल उलुम सुन्नत तनबीर इस्लामिया लेडुआ महुआ, मदरसा सुल्तानिया अशरफुल उलूम नौरो सीहोरवा थाना मेहदावल अंतर्गत माडल प्राइमरी स्कूल मेहदावल, डी0ए0वी0औ0 इण्टर कालेज मेहदावल थाना बेलहरकला अंतर्गत राष्ट्रीय इण्टरमीडिएट कालेज पारसनगर बेलहर, प्राथमिक विद्यालय बेलहरखुर्द थाना धनघटा अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय हैंसर बाजार, उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट हैंसर बाजार, प्राथमिक विद्यालय अहारा हैंसर बाजार, उच्च प्राथमिक विद्यालय धनघटा, प्राथमिक विद्यालय बंडा बाजार थाना महुली अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर, पूर्व प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर, कृषक पाल औद्यौगिक इण्टरमीडिएट कालेज हरिहरपुर का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का निरंतर जायजा लिया गया तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं से मतदान करने की अपील किया तत्पश्चात मतदान समाप्ति के पश्चात सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा निर्धारित स्थल पर बने स्ट्रांगरूमों में मतपेटिकाओं को जमा कराकर स्ट्रांगरुमों की सुरक्षा सुनिश्चत करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । जनपद में मतदान सकुशल संपन्न होने पर जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चुनाव ड्यूटी मे लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी गयी ।