संतकबीरनगर

जनपद में शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न हुआ मतदान, कुल 62.42 प्रतिशत हुआ मतदान

👉नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 जनपद में शांतिपूर्ण व सकुशल हुआ सम्पन्न।
👉डीएम व एसपी जनपद में भ्रमण कर मतदान कार्यो का लेते रहे जायजा।
👉जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर पूर्ण कराया मतदान।

संत कबीर नगर । जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के द्वितीय चरण का मतदान 11 मई 2023 (वृहस्पतिवार) को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से भारी संख्या में सुरक्षा बलों की देख-रेख में प्रातः 7 बजे से मतदान कार्य प्रारम्भ हुआ और निर्धारित समय तक लाइन में लगे मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सांयकाल तक करके समाप्त हुआ। कन्ट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद में 06 बजे तक एक नगर पालिका परिषद सहित 07 नगर पंचायतों 62.42 प्रतिशत मतदान हुआ।

Advertisement

नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में कुल 61.88 प्रतिशत, नगर पंचायत मगहर में 71.03 प्रतिशत, नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा में 57.85 प्रतिशत, नगर पंचायत मेंहदावल में 61.56 प्रतिशत, नगर पंचायत बेलहर कला में 62.98 प्रतिशत, नगर पंचायत धर्मसिंहवां में 58.97 प्रतिशत, नगर पंचायत हैंसर धनघटा में 63.97 प्रतिशत, नगर पंचायत हरिहरपुर में 75.22 प्रतिशत मतदान हुआ।

Advertisement

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार व पुलिस पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी/सुपर जोनल मजिस्ट्रेट संत कुमार व जनपद के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी सहित प्रातः 7 बजे से मतदान समाप्त होने तक जनपद के एक नगर पालिका सहित सातों नगर पंचायतों में भ्रमण कर मतदान कार्य का जायजा लिया तथा भ्रमणशील रहते हुए जनपद मुख्यालय पर बनाये गये कन्ट्रोल रूम से निरंतर सम्पर्क में रहें। जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान विकलांग मतदाताओं सहित अन्य मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति प्रेरित भी किया जाता रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, सभी जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दौरान जनपद में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराया।

Advertisement

आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बनाये गये वेबकास्टिंग रूम से जनपद के अति संवेदनशील बूंथों से हो रहे वेबकास्टिंग का लैपटाप,प्रोजेक्ट एवं मोबाइल एप के जरिये कड़ी निगरानी रखी गयी।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुरक्षा बल के साथ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बने पोलिंग बूथों का सघन भ्रमण कर पूरे दिन प्रत्येक बिन्दुओं पर पैनी नजर रखे हुए थे। जनपद में मतदान शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि अपने भ्रमण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान समाप्ति के पश्चात सुरक्षा बलों के साथ शील्ड सभी बैलेट बाक्स तथा बची स्टेशनरी आदि निर्धारित काउन्टर पर जमा कराना सुनिश्चित करें।

Advertisement

Related posts

विधायक व डीएम ने कांशीराम आवासीय परिसर का किया स्थलीय निरीक्षण, भवनों में हुए टूट-फूट आदि की मरम्मत हेतु पीओ डूडा सहित अन्य संबंधित अधिकारी को किया निर्देशित

Sayeed Pathan

अब घर-घर होगी कोरोना की सेम्पलिंग,पूरी निगरानी करेगा एकीकृत कोविड कमाण्‍ड एण्‍ड कण्‍ट्रोल सेण्‍टर

Sayeed Pathan

समय माता मंदिर परिसर के अन्तर्गत पोखरे पर अवैध अतिक्रमणधारियों का चिन्हाकित कर, तहसील प्रशासन ने जारी किया नोटिस

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!