उतर प्रदेशलखनऊ

यूपी विधान परिषद उपचुनाव: बीजेपी से इन 2 नेताओं को मिला MLC का टिकट, 29 को होगा मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली हुई दो सीटों के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 18 मई तय की गयी है। इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी ने होने वाले व‍िधान पर‍िषद के उपचुनावों के ल‍िए 2 नामों की घोषणा की है।

संख्या बल के हिसाब से ये दोनों सीटें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में जाएंगी। चूंकि सभी दल अभी तक नगरीय निकाय चुनाव में व्यस्त थे। ऐसे में माना जा रहा है कि इस उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा बुधवार तक करेंगे, फिर अंतिम दिन यानि गुरुवार को नामांकन पत्रों का दाखिला होगा।

Advertisement

बता दें कि विधान परिषद की ये दोनों सीटें लक्ष्मण आचार्य के सिक्किम का राज्यपाल बनने और बनवारी लाल के निधन के बाद खाली हुईं हैं। भाजपा ने इन सीटों पर पदमसेन चौधरी और मानवेन्द्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

बहराइच के पूर्व सांसद पद्मसेन चौधरी भाजपा के दिग्गज नेता हैं। उनके पिता रूद्रसेन चौधरी जनसंघ और फिर भाजपा के सांसद रहे थे। 1996 में पिता की मौत के बाद पहली बार पद्मसेन चौधरी बहराइच से सांसद बने थे। चौधरी ने भाजपा में संगठन के स्तर पर भी कई अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं।

Advertisement

इनके साथ ही सीएम योगी के करीबी नेताओं में शुमार मानवेंद्र सिंह यूपी विधान परिषद के कार्यकारी सभापति रहे हैं। वह दो टर्म MLC भी रह चुके हैं। 1980 में वो झांसी के भाजपा जिलाध्यक्ष बने थे और 1985 में उन्हें पहली बार भाजपा के टिकट पर विधायक बनने का मौका मिला था।

बता दें कि उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 11 से 18 मई तक नामांकन होंगे। इसके बाद 19 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। पर्चा वापसी 22 मई तक और उपचुनाव के लिए मतदान 29 मई को होगा। मतगणना भी 29 मई को ही शाम 5 बजे के बाद होगी फिर नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

Advertisement

Related posts

राजकीय सम्मान के साथ हुआ मुलायम का अंतिम संस्कार, बेटे अखिलेश ने दी मुखाग्नि: पंच तत्व में विलीन हुए नेताजी, अंतिम दर्शन को दिग्गज नेताओं सहित फिल्मी हस्तियां रहीं मौजूद

Sayeed Pathan

यूपी के इन शहरों में, तम्बाकू, सिगरेट, बेचने के लिए लाइसेंस अनिवार्य

Sayeed Pathan

सरकार की अनूठी पहल, इस मोबाइल नम्बर पर संदेश भेजकर मनरेगा मज़दूरों को मिलेगा काम

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!