सन्तकबीरनगर~ दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वंय सहायता समूह के बैंक क्रेडिट लिंकेज एवं बचत खाता खोलने के लक्ष्य प्राप्ति हेतु जनपद के भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 18/5/2023 दिन बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार के अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किया गया l
उपायुक्त स्वतःरोजगार जीशान रिजवी के द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ कार्यशाला के उद्देश्य सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा बैंकर्स के सहयोग से ही स्वयं सहायता समूह को आगे बढ़ाया जाना है l बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने कहा कि बैंकर्स उन्मुखीकरण के कार्यशाला के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संबंध में ब्लॉक मिशन प्रबंधक एवं बैंक सखियों को विस्तृत जानकारी दी गई । जिससे स्वयं सहायता समूहो के बचत खाता एवं बैंक क्रेडिट लिंकेज में बैंक प्रबंधकों का सहयोग मिले एवं जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हो सके, जिससे स्वयं सहायता समूहो के सदस्यों को अधिक से अधिक उद्यमिता के गतिविधियों से जोड़ा जा सके, जिससे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में और अच्छा प्रयास किया जा सके ।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक यादव द्वारा स्वयं सहायता समूह के बैंक लिंकेज से संबंधित नई गाइड लाइन के संबंध में ब्लॉक मिशन प्रबंधक एवं बैंक सखी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, एवं जिले में आर्थिक व सामाजिक विकास में स्वयं सहायता समूह एवं ग्राम संगठन की भूमिका पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया,भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक विपणन आर.यस.अनुरागी द्वारा भी कार्यशाला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वयं सहायता समूहो को प्राप्त होने वाले रिवाल्विंग फंड, सामुदायिक निवेश निधि , सी.सी.एल, सी.वी.आर.एम, बैंक सखी के मानदेय एवं प्रोत्साहन धनराशि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई,
कार्यशाला के अंत में ब्लॉक मिशन प्रबंधक एवं भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत बैंक सखीं को बैंक स्तर पर आने वाले समस्याओं का समाधान पर विचार विमर्श एवं स्वयं सहायता समूह के द्वारा पूर्ण प्रपत्र बैंक में प्राप्त करने व पंचसूत्र का पालन करने हेतु कहा गया । जिससे बैंक प्रबंधकों द्वारा अधिक से अधिक सी.सी.एल एवं बचत खाता खोला जा सके, कार्यशाला में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार उत्तम एडीबी बैंक खलीलाबाद के आलोक कुमार प्रबंधक( ऋण )आरएसीसी खलीलाबाद विकासखंड स्तर पर कार्य समस्त सहायक विकास अधिकारी आईएसबी समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत बैंक सखी उपस्थित रही ।
कार्यशाला का संचालन मनोज कुमार मल्ल विसेन ने किया एवं प्रबंधक महजबीन खान द्वारा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यशाला में ब्लॉक मिशन प्रबंधक पी. के. सिंह , सौरभ गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे l