संतकबीरनगर । योगी सरकार की महत्वपूर्ण योजना ग्राम चौपाल के माध्यम से “गांव की समस्या गांव में समाधान” के तहत जिले के खलीलाबाद विकास खंड क्षेत्र के महुई व दिगतौली गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई साथ ही ग्रामीणों की समस्या सुनी गई।
शुक्रवार को महुई गांव में आयोजित चौपाल में ग्राम पंचायत अधिकारी और ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों की समस्या सुनी गई और उनके निस्तारण की प्रक्रिया पूरी की गई। साथ ही कुछ मामलों के निस्तारण का आश्वासन दिया गया। चौपाल में आई समूह की महिलाओं ने, गांव में जल निकासी की समस्या को लेकर नाली निर्माण की मांग की ।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत समाज कल्याण राज नारायण शुक्ला, ग्राम सचिव, पूर्णमासी प्रधान, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
वहीं ग्राम सभा दिगतौली में ग्राम पंचायत अधिकारी समेत ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारीओ की मौजूदगी में ग्रामीणों की समस्या सुनकर उन्हें त्वरित निस्तारित किया गया तथा कुछ मामलों के निस्तारण के लिए आश्वासन दिया गया । गांव में कराए गए समस्त विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को जानकारी दी गई । ग्रामीणों ने सहमति जताते हुए गांव के विकास को और प्रगति पर ले जाने की बात कही गई।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत आइएसबी राज नारायण शुक्ला, ग्राम सचिव, पूर्णमासी प्रधान, सहित विभिन्न विस्तृत के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।