संतकबीरनगर । जनपद के मान्यता प्राप्त मदरसों के द्वारा स्कूल प्रोफाइल और फैसिलिटी तथा टीचर माड्यूल को यू डायस पोर्टल पर फीडिंग ऑपरेशन एंड ऑपरेशन नहीं करने पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने नाराजगी जताई है ।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जनपद के 12 मदरसों द्वारा टीचर माड्यूल एवं 122 मदरसों द्वारा स्टूडेंट माड्यूल फीडिंग एवं अपडेशन को यू डायस पोर्टल पर नहीं कराया गया है, जिस कारण मदरसों के विकास संबंधित रिपोर्टिंग शासन को पाने में दिक्कत हो रही है ।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने जनपद के समस्त मदरसों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को निर्देश दिया है कि 2 दिन के भीतर उक्त सभी फील्डिंग अपडेशन का कार्य पूर्ण करा लिया जाए अन्यथा लापरवाही मिलने पर मदरसे की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जा सकती है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मदरसे और मदरसे के जिम्मेदारों की होगी।