Advertisement
संतकबीरनगर

उ.प्र.मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष ने संतकबीर नगर में चल रही परीक्षा का किया निरीक्षण,

संत कबीर नगर । जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया है कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 दिनांक 23 मई को प्रथम पाली में प्रातः 08.00 बजे से 11.00 बजे तक जनपद संत कबीर नगर के 03 परीक्षा केन्द्रों क्रमशः मदरसा अरबिया अहले सुन्नत मिस्बाहुल उलूम विधियानी खलीलाबाद, मदरसा अरबिया कादरिया रिजविया देवरियालाल एवं मदरसा अरबिया अहले सुन्नत मदीनतुल उलूम महदेवा नन्दौर, संत कबीर नगर का डॉ0 इफ्तिखार अहमद जावेद, मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बस्ती मण्डल, बस्ती, विजय प्रताप यादव द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाया गया कि परीक्षा, नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण सी0सी0टी0वी0 कैमरे के निगरानी में सम्पन्न कराते हुए पाया गया।

Advertisement

उन्होंने बताया की दिनांक-23.05.2023 को उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 में जनपद के 12 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के पांचवे दिन प्रथम पाली में सेकेण्ड्री (सामान्य हिन्दी) एवं द्वितीय पाली में सीनियर सेकेण्ड्री (सामान्य हिन्दी) तथा कामिल (तहजीब-व-सफात) की परीक्षा में प्रथम पाली के पंजीकृत कुल 2194 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 1471-परीक्षार्थी उपस्थित एवं 723-छात्र अनुपस्थित पाये गये तथा द्वितीय पाली में 940 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 700-परीक्षार्थी उपस्थित एवं 240-छात्र अनुपस्थित पाये गये।

Advertisement

Related posts

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा एचडीएफसी बैंक शाखा खलीलाबाद का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

Sayeed Pathan

बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा, सफाई समेत सात मानकों पर खरे उतरने वाले, मेंहदावल, सेमरियांवा व हैसर बाजार सीएचसी को मिला कायाकल्‍प अवार्ड:-डॉ मोहन झा

Sayeed Pathan

शादी-विवाह/बारात में लाइसेंसी शास्त्रों से की फायरिंग तो लाइसेंस होगा निरस्त-:पुलिस अधीक्षक

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!