खलीलाबाद संतकबीरनगर । प्रमुख सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद रमेश चंद्रा द्वारा नवनिर्वाचित खलीलाबाद नगरपालिका अध्यक्ष जगत जयसवाल समेत 25 सभासदों को स्थानीय जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई,।
आपको बतादें कि स्थानीय नगर निकाय चुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी जगत जयसवाल की ऐतिहासिक जीत हुई थी उसी क्रम में उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव नगर विकास के निर्देशन के क्रम में खलीलाबाद के उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र द्वारा बूंदाबांदी के बीच नवनिर्वाचित खलीलाबाद नगर पालिका के चेयरमैन जगत जायसवाल समेत सभी 25 वार्ड सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अब्दुल कलाम समेत समाजवादी पार्टी के पूर्व लोकप्रिय विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे तथा जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के मेहदावल विधानसभा के कद्दावर प्रत्याशी जयराम पांडे केडी यादव इंदल यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल यादव रामशरण यादव ओमकार यादव ग्राम प्रधान आटा अखलाक अहमद समेत सैकड़ों सपा नेताओं द्वारा अपने नवनिर्वाचित चेयरमैन जगत जयसवाल को फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया
इस अवसर पर नवनिर्वाचित चेयरमैन जगत जयसवाल ने शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का अभिवादन करते हुए कहा कि यह जीत हमारी नहीं हुई है बल्कि यह जनता जनार्दन की जीत है और इसके हम ऋणी हैं, मैं इसको सुद मूर के साथ अपने जनता के विकास के लिए अनवरत कार्य करता रहूंगा क्योंकि जिस तरह से खलीलाबाद की जनता ने मुझे अपने विश्वास के साथ चुना है उसके प्रति मैं सदैव आप लोगों के सुख सुविधा के लिए अनवरत खलीलाबाद के चौमुखी विकास के लिए कार्य करता रहूगा शपथ समारोह में शामिल हुए विधानसभा पूर्व प्रभारी जनप्रिय नेता रमेश चंद्र यादव पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव के पुत्र आलोक यादव और सोनू भैया तथा बादल यादव समेत समाजवादी पार्टी के तमाम कद्दावर नेता व महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शकुंतला यादव समेत सैकड़ों महिला सपा नेताओं ने भाग लेकर उत्साहवर्धन किया।