नई दिल्ली- महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ के आरोप में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संसद भवन के सामने आज होने वाली पंचायत में जाने की कोशिश कर रहे सभी पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों के टेंट आदि उखाड़ दिए हैं, जगह-जगह हंगामे जारी है।
आपको बता दें कि पिछले 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर महिला पहलवान सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रही थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पास्को एक्ट में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया था लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसके विरोध में आज संसद भवन के सामने पंचायत का ऐलान किया गया था।
संसद भवन की तरफ निकले पहलवानों ने दो बैरिकेड तोड़ दिए ,थे जिसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स ने पहले साक्षी मलिक को हिरासत में लिया उसके बाद विनेश फोगाट और उसकी बहनों को विरासत में ले लिया गया है, सभी पहलवानों को अलग-अलग जगह हिरासत में रखा गया है।
इसी बीच दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर लगे पहलवानों के टेंट भी उखाड़ दिए हैं। जगह-जगह पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच झड़पें जारी हैं और पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है। हरियाणा में भी प्रदर्शनकारियों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है और गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों का धरना चल रहा है।