संतकबीर नगर: पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता ने जनपद में कानून व्यवस्था को और सुदृढ करने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने, के उद्देश्य से 10 पुलिस इंस्पेक्टर और 24 पुलिस सब इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया है। यह नया इंतजाम पुलिस संगठन की क्षमताओं को बढ़ाने और कार्य प्रभावी बनाने का प्रयास है।
इस नए बदलाव के माध्यम से, पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न पुलिस इंस्पेक्टरों को उनके कार्य क्षेत्रों में पदानुक्रम के अनुसार बदल दिया है। यह पुलिस अधिकारियों को नए क्षेत्रों में कार्य करने का अवसर प्रदान करेगा, जिससे उनका अनुभव और कौशल मिश्रित होगा और पुलिस संगठन को व्यापकता एवं सुगमता के साथ कार्य करने में मदद मिलेगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से कार्य क्षेत्र में बदलाव जरूरी हो गया था , इसका मुख्य उद्देश्य जनपद में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना है और अपराधों के प्रतिक्रियात्मक निपटान को तेज करना है।