नई दिल्ली। बुधवार को यूपी भवन में अभिनेत्री से यौन शोषण के आरोपी राजवर्धन परमार को दिल्ली पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे उज्जैन से लेकर दिल्ली आ रही है। जहां उसे आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है। 27 मई को मामला दर्ज होने के बाद से ही राजवर्धन फरार था।
बताया जा रहा है कि एक मॉडल ने 27 मई को दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। उसने कहा, राजवर्धन ने उसे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से मिलवाने का झांसा दिया। दोनों मंत्रियों से मीटिंग कराने के लिए वह मुझे 26 मई को यूपी भवन में ले गया। यहां के कमरा नंबर-122 में उसने मेरे साथ यौन शोषण का प्रयास किया।
वहीं, यौन उत्पीड़न का आरोप लगने पर राज्यवर्धन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सफाई दी है. साथ ही अपने संगठन के नोट पैड पर रिलीज जारी की. आरोपी ने दावा किया है कि उसको जानबूझकर फंसाया जा रहा है.
एफआईआर दर्ज होने के बाद यूपी भवन के अफसरों पर गिरी गाज
इसके बाद पीड़िता ने दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई. एफआईआर दर्ज होने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी भवन में तैनात 3 अफसरों दिनेश कारुष, राकेश चौधरी और पारस को सस्पेंड कर दिया. वहीं, जिस कमरे में महिला के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है, उस कमरे को भी सील कर दिया गया है.