संतकबीरनगर । पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में ए0एच0टी0यू0 की टीम द्वारा जनपद में बाल श्रम उन्मूलन हेतु श्रम/भिक्षावृत्ति/नसे के विरुद्ध अभियान चलाकर दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई ।
उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे बाल श्रम/भिक्षावृत्ति व नसे की रोकथाम अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन /नोडल अधिकारी अम्बरीष सिंह भदौरिया के कुशल निर्देशन में उ0नि0 बीरबहादूर सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार संतकबीरनगर, हे०का० मेवालाल, आरक्षी विनय प्रकाश ,आरक्षी दिलीप गोंड की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 02.06.2023 को जनपद के थाना बखिरा क्षेत्र में पड़ने वाली दुकानों लक्ष्मी होटल बखिरा, रामबचन स्वीट बखिरा ,सत्यम ऑटो सर्विस, भारत स्वीट आदि दुकानों ढाबा,बस स्टैंड को चेक किया गया व लोगों में बाल श्रम उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया व लोगो को बाल श्रम के विरुद्ध जागरूक किया गया तथा नाबालिग बच्चों से मजदूरी आदि न कराने के संबंध में दुकान मालिको को हिदायत दिया गया ।