संतकबीरनगर । सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने गुरुवार को अपने 15 माह के कार्यकाल की उपलब्धियां को पत्रकारों के समक्ष रखा । उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि शहर में लाखों की लागत से नालियां बनवाई और भी नालियों तथा नालों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है ।
उन्होंने कहा खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में जर्जर 68 सड़कों का जीर्णोद्धार कराया, साथ ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत 40 परिवारों के लोगों को करीब 2 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद करवाई ।
उन्होंने बताया नगर पालिका क्षेत्र खलीलाबाद में जलजमाव की स्थिति को नियंत्रण करने के बड़े नालों का निर्माण कराया जा रहा है,।
साथ ही खलीलाबाद के समय माता मंदिर का कायाकल्प, पोखरा निर्माण का कार्य प्रगति पर चल रहा है ।
बिजली की समस्या को हल करने के लिए क्षेत्र में जर्जर पोल और तारों को लेकर 32 करोड़ रुपए बजट को स्वीकृत कराया है । जल्द ही होगा जर्जर तारों और खंभों का नवीनीकरण से विद्युतीय फाल्ट पर काबू पाया जा सकेगा ।
रोडवेज बस स्टैंड के लिए खलीलाबाद में जमीन उपलब्ध कराकर कार्यवाही के लिए शासन स्तर पर स्वीकृति हेतु भेजा गया है
उक्त बातें सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही ।