Advertisement
संतकबीरनगर

उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लि0 से ऋण लेने वाले 30 जून 2023 तक ऋण राशि को करदें जमा, अन्यथा संग्रह शुल्क के साथ होगी वसूली:-डीएमओ

संतकबीरनगर । उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लि0 द्वारा संचालित ऋण योजनान्तर्गत जनपद के समस्त लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिन ऋणधारकों द्वारा वित्तीय वर्ष 1995-96 से 2005-06 तक टर्मलोन योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त किया गया है। परन्तु कई साल बीत जाने के बाद भी ऋण की धनराशि जमा नही की गयी है, ऐसे लाभार्थियों से वसूली के सम्बन्ध में निदेशालय स्तर से सख्त निर्देश दिये जा रहे है।  जिन ऋणधारकों द्वारा अभी तक ऋण की धनराशि जमा नही की गयी हैं, उनको निर्देशित किया जाता है कि कार्यालय- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0, संत कबीर नगर में दिनांक 30.06.2023 तक उपस्थित होकर ऋण बकाये की धनराशि जमा करते हुए रसीद प्राप्त करें।

उक्त के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2020-21 के ऋणधारक ऋण बकाये की धनराशि निगम के खाता संख्या-00500100017608 बैंक आफ बड़ौदा के सप्रू मार्ग शाखा लखनऊ IFSC: BARB0VJHAZR में दिनांक 30.06.2023 तक जमा कराते हुए प्राप्ति रसीद अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। अन्यथा की दशा में निर्धारित तिथि तक ऋण की धनराशि जमा न किये जाने की स्थिति में भू-राजस्व की भांति 10 प्रतिशत संग्रह शुल्क सहित वसूल की जायेगी।

Advertisement

Related posts

उ.प्र.मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष ने संतकबीर नगर में चल रही परीक्षा का किया निरीक्षण,

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर के महुली कस्बावासियों ने “थानाध्यक्ष प्रदीपकुमार सिंह” पर फूलों की बरसात कर किया सम्मान

Sayeed Pathan

मातृ शिशु स्वास्थ्य समेत सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सफलता का आधार हैं आशा कार्यकर्ता, इसलिए इनका करें सम्मान::सीएमओ

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!