Advertisement
संतकबीरनगर

वरिष्ठ सहायक निबंधक बाल गोविंद सिंह हुए सेवानिवृत्त, दी गई भावभीनी विदाई

संतकबीरनगर । संतकबीर नगर के वरिष्ठ सहायक निबंधक बाल गोविंद सिंह के 30 जून 23 को सेवानिवृत्त होने पर खलीलाबाद के निबंधन कार्यालय एक विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

इनके विदाई समारोह के अवसर पर समारोह में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि एआईजी महेंद्र प्रताप मिश्र ने श्री गोविंद की तारीफ़ करते हुए कहा कि श्री गोविन्द एक मृदयु भाषी व्यक्तित्व हैं जिन्होंने अपने 39 वर्ष 4 माह 28 दिनों की सेवा में समर्पण और समय बद्धता और दृढ़ता से कार्य किया जो हमेशा लोगों के बीच सरल,विनम्र और ऊर्जावान व्यक्ति के धनी रहे हैं, जो हम सब के लिए प्रेरणा  दायक है, आज श्री गोविंद सेवानिवृत होकर अपने परिवार के बीच पूरा समय देने जा रहे हैं, इनके उज्वल भविष्य की मैं कामना करता हूँ ।

Advertisement

इस अवसर पर उप निबंधन खलीलाबाद राकेश कुमार सिंह ने श्री गोविंद का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि, आज गोविन्द जी अपनी सेवा पूरी कर अपने परिवार में जा रहे हैं, मैं इनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ ।

विदाई समारोह के दौरान उप निबंधक मेंहदावल विनोद कुमार गुप्ता ने श्री गोविंद का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा, श्री बाल गोविन्द जी सेवानिवृत्त होकर आज हम लोगों को छोड़कर जा रहे हैं, जो बहुत ही भावुक क्षण है, लेकिन यह एक सतत प्रक्रिया है, जो हर एक सरकारी सेवा करने वालों को इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा लेकिन जब हम सब सेवानिवृत्त होते हैं तो अपने परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलता है,

Advertisement

इस अवसर पर उमेश प्रताप सिंह प्रभारी उप निबंधक धनघटा ने श्री गोविंद का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा, सेवानिवृत्त होकर आज हम सब के बीच से जा रहे हैं, इनकी कमी हमे महसूस हो रही है,क्योकि श्री गोविंद जी की हम सब के दयालु प्रवृति के व्यक्तित्व रहे हैं, अब हमें शायद ही ऐसा व्यक्तित्व फिर मिले

अपने स्वागत और अभिनंदन समारोह में बालगोविंद जी सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,आप सभी के बीच कार्य करके मुझे जो प्रेरणा और अनुभव, प्यार मिला जो कभी भुलाया नही जा सकता, लेकिन अब अपने परिवार में जा रहा हूँ आपका प्यार आपके साथ कार्य करने का अनुभव अब अपने परिवार में बाटूंगा,

Advertisement

श्री गोविंद ने बताया कि आप सभी के आशीर्वाद से मेरे बच्चे कामयाब हो गए हैं, उन्होंने बताया हमारे पुत्र सिद्धांत सिंह पायलट बन गए हैं, बेटी निहारिका सिंह पीएचडी करके प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है,हमारे दामाद,उमेश सिंह कम्यूटर साइंस में बी,टेक हैं, जो रामस्वरूप SMS कालेज लखनऊ में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं,

उन्होंने कहा हमारी दूसरी पुत्री आकांक्षा सिंह बॉटनी विषय एमबीआरआई यूनिवर्सिटी लखनऊ रिसर्च केन्द्र में रिसर्च कर रही है,इनके पति राघवेंद्र सिंह स्वास्थ्य विभाग लखनऊ में कार्यरत हैं

Advertisement

इस अवसर पर निबंधन विभाग के तीनो तहसील के कर्मचारी श्रवण पाल,वशीर अहमद, महावीर प्रसाद,मिठाई लाल,नितुल, बिश्राम मणि, सहित तमाम दस्तावेज लेखक,अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement

Related posts

पांच साल में सात बार टीकाकरण करवाना अनिवार्य है। यह टीके 12 प्रकार की बीमारियों से करते हैं सुरक्षा:-सीएमओ

Sayeed Pathan

एंटी रोमियों प्रभारी ने तामेश्वरनाथ मेले सहित, शहर में बिना वजह घूम रहे 08 मनचलों/शोहदों को किया चालान

Sayeed Pathan

राजकीय आश्रम पद्वति बालिका विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के संबंध में बैठक हुई आयोजित

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!