अपराधसंतकबीरनगर

नौहट के ग्राम प्रधान की हत्या में वांछित 03 अभियुक्त आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी बरामद

संतकबीरनगर । नौहट ग्राम प्रधान से पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही लोगों ने वृहस्पतिवार को लाठी डंडों से मार पीट कर हत्या करके गढ़े में फेंक कर फरार वांछित 03 अभियुक्तों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने इनके पास से आला कत्ल,और घटना को अंजाम देने में प्रयोग होने वाली स्कार्पियो को भी बरामद कर लिया है,गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया जहाँ से अदालत ने तीनों को जेल भेज दिया ।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश रायके नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 654 / 2023 धारा 147 / 148 / 149 / 302 / 323 / 504 / 506 / 325 भादवि में वांछित 03 अभियुक्त नाम पता 1- हरेन्द्र चौधरी पुत्र परमात्मा चौधरी, 2- चन्द्रशेखर चौधरी पुत्र परमात्मा चौधरी, 3- परमात्मा चौधरी पुत्र ननकू चौधरी निवासीगण नौहट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को कांटे तिराहे के पास से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी व आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । जहाँ से अदालत तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया ।

Advertisement

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण¬–*
1-हरेन्द्र चौधरी पुत्र परमात्मा चौधरी निवासी नौहट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
2- चन्द्रशेखर चौधरी पुत्र परमात्मा चौधरी निवासी नौहट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर।
3- परमात्मा चौधरी पुत्र ननकू चौधरी निवासी नौहट थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

*बरामदगीः-*
1-आलाकत्ल 01 अदद हाकी व 02 अदद राड ( पाना लोहे का ) ।
2-घटना में प्रयुक्त 01 अदद स्कार्पियो गाड़ी ( रजि0नं0 UP51AX9207 ) ।

Advertisement

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –*
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय, उ0नि0 रमेश कुमार, हे0कां ओमप्रकाश यादव, कां0 राकेश गौड़, कां0 प्रदीप कुमार यादव, म0कां0 प्रेमा बिन्द, म0कां0 ममता यादव ।

Advertisement

Related posts

दबंगो ने स्कूली छात्र को पीटकर किया लहूलोहान

Sayeed Pathan

सड़क सुरक्षा माह-2023:: प्रभारी यातायात पुलिस द्वारा स्कूली छात्राओं को यातायात निमयों के बारे में दी गयी जानकारी

Sayeed Pathan

सात मिनट में पहुँची पीआरवी,दो पक्षो में हो रहे विवाद को कराया शांत

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!