दिल्ली एन सी आरराजनीति

दिल्ली में राकांपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पोस्‍टर वॉर, अजित पवार को बताया ‘गद्दार’

नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पोस्टर युद्ध छिड़ गया है। पार्टी की छात्र शाखा ने राकांपा कार्यालय के बाहर अजित पवार को ‘गद्दार’ करार देते हुए पोस्टर लगाए।यह पोस्टर यहां एनसीपी कार्यालय के बाहर लगाये गये हैं।

गुरुवार को राकांपा संस्थापक शरद पवार के दिल्ली आगमन से पहले, ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के एक दृश्य वाले पोस्टर लगाए गए, जिसमें कटप्पा बाहुबली की पीठ में छुरा घोंपता है। पोस्‍टर पर ‘गद्दार’ लिखा हुआ था। इस बीच, दिल्ली में राकांपा कार्यालय के बाहर से राकांपा के सभी पुराने पोस्टर और होर्डिंग्स हटा दिए गए, जिनमें अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल नजर आ रहे थे।

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में यह बैठक राकांपा सुप्रीमो शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार दोनों की बुधवार को मुंबई में अलग-अलग बैठकें करने के एक दिन बाद हुई है। अजित पवार ने राकांपा को तोड़ दिया था और महाराष्ट्र में भाजपा-एकनाथ शिंदे सरकार में आठ मंत्रियों के साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

अजित पवार द्वारा बुलाई गई बैठक में करीब 30 विधायक शामिल हुए। दावे-प्रतिदावे के बावजूद, वरिष्ठ नेताओं ने अजित पवार के पक्ष में 35 और शरद पवार के खेमे में 18 का आंकड़ा बताया है। हालांकि वास्‍तविक तस्वीर अभी सामने आनी बाकी है। राकांपा के पास 53 विधायक हैं और अजीत पवार को दलबदल विरोधी कानूनों से बचने के लिए दो-तिहाई – यानी कम से कम 36 विधायकों – के समर्थन की आवश्यकता होगी।

Advertisement

राकांपा के नाम और चुनाव चिह्न की लड़ाई बुधवार को चुनाव आयोग तक पहुंच गई। अजित पवार के खेमे ने यह दावा करते हुए चुनाव आयोग से संपर्क किया कि उन्हें पार्टी के अधिकांश विधायकों का समर्थन प्राप्त है। अजित पवार के नेतृत्व वाले खेमे ने 40 निर्वाचित जनप्रतिनिधियों (एमएलए, एमएलसी और एमपी) के समर्थन का दावा किया।

Advertisement

Related posts

मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा कर, निषाद पार्टी के उम्मीदवार अनिल त्रिपाठी ने मांगा जन समर्थन

Sayeed Pathan

पोलिटिकल पार्टनरों का बजट पर रहता है कब्ज़ा, बाकी 90 प्रतिशत निर्बल रहते हैं शिकार-: डॉ संजय निषाद

Sayeed Pathan

देश के इन तीन बैंकों ने लिए बड़े फैसले, करोड़ों ग्राहकों पर होगा फैसले का असर

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!