ग्राम चौपालसंतकबीरनगर

बघौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत धनखिरिया में चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की सुनी गईं समस्याएं, मामलों के समाधान से प्रसन्न हुए ग्रामीण

संतकबीरनगर मिशन सन्देश । ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए जिला,ब्लॉक और तहसील के चक्कर न लगाने पड़े ,इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार जनता के द्वार जा रही है, इसी के परिप्रेक्ष्य में “गांव की समस्या गांव में समाधान” के नाम से पूरे प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है यहां से ग्रामीणों को न केवल विकास योजनाओं की जानकारी मिल रही है बल्कि ग्रामीण अपने सुझाव व शिकायतें यहां दर्ज करा सकते हैं।

इसी कड़ी में संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड बघौली के ग्राम पंचायत धनखिरिया के पंचायत भवन में शुक्रवार दिनाँक 07 जुलाई 2023 को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एडीओ पंचायत शशिभूषण पांडेय ने किया । इस दौरान ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत शशिभूषण पांडेय के सामने अपनी अपनी समस्याओं को अवगत कराया ।

Advertisement

समाचार संकलन के समय तक एडीओ पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार कुल 13 मामले आये थे, जिनमे से 02 मामलों को छोड़ सभी मामलों का मौके पर समाधान करा दिया गया ।

इस चौपाल में निर्धारित समय दोपहर 11:00 बजे सचिव एकता सिंह,और एडीओ पंचायत सहित तकनीकी सहायक योगेंद्र चौरसिया पहुँच गए थे, लेकिन चौपाल के अयोजन की किसी को नहीं होने, खराब मौसम तथा खेती किसानी की वजह से चौपाल में ग्रामीणों की उपस्थिति धीरे धीरे हुई कुछ समय बाद भीड़ देखने को मिली

Advertisement

इस दौरान एडीओ पंचायत और तकनीकी सहायक तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने उपस्थित जनता के बीच सुचारू रूप से चौपाल चलवाई और जनता की समस्याओं को बारी बारी से सुना और निराकरण कर लोगों को अपने स्तर से संतुष्ट किया ।

ग्राम प्रधान विनोद कुमार ने भी ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से संवाद किया और कहा कि गाँव के चहुंमुखी विकास एवं योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणो को हर हाल में दिलाया जायेगा। उन्होंने प्राप्त सन्दर्भों/शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण में लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।

Advertisement

चौपाल में उपस्थित एडीओ पंचायत शशिभूषण पांडेय ने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि हमारी सरकार गांव के गरीब, महिलाओं ,किसानों और नौजवानों के हितों को सर्वाेपरि रखकर उनके आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक उन्नयन के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा गांव का चहुंमुखी और बहुमुखी किया जा रहा है ।

Advertisement

Related posts

आतंकवाद विरोधी दिवस:: मानव जीवन को हानि पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से निपटने की शपथ दिलाई गई

Sayeed Pathan

‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के  रूप में 31अक्टूबर को मनाई जायेगी, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की जयंती-: जिलाधिकारी

Sayeed Pathan

आज से शुरू हुआ पुरुष नसबंदी पखवाड़ा,नसबंदी को लेकर दंपत्तियों को जागरूक करेंगे स्वास्थ कार्यकर्ता-डॉ मोहन झा

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!