Advertisement
संतकबीरनगरग्राम चौपाल

बघौली ब्लॉक के बौरब्यास ग्राम पंचायत में लगी चौपाल, ग्राम प्रधान “अखिलेश राय” ने समस्याओं को सुनकर किया समाधान

मिशन सन्देश संतकबीरनगर । ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए जिला,ब्लॉक और तहसील के चक्कर न लगाने पड़े ,इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार जनता के द्वार जा रही है, इसी के परिप्रेक्ष्य में “गांव की समस्या गांव में समाधान” के नाम से पूरे प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है यहां से ग्रामीणों को न केवल विकास योजनाओं की जानकारी मिल रही है बल्कि ग्रामीण अपने सुझाव व शिकायतें यहां दर्ज करा सकते हैं।

इसी कड़ी में संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड बघौली के ग्राम पंचायत बौरब्यास के पंचायत भवन में शुक्रवार दिनाँक 07 जुलाई 2023 को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वयं ग्राम प्रधान अखिलेश राय ने किया

Advertisement

आपको बता दें कि चौपाल के सही समय की जानकारी न होने के कारण ग्रामीण और ग्राम प्रधान, आने वाले जिम्मेदारों का इंतेज़ार करते रहे, लेकिन जब जिम्मेदार नहीं आये तो ग्राम प्रधान अखिलेश राय स्वयं चौपाल चलाई और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ।

समाचार संकलन के समय तक एडीओ पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार कुल 05 मामले आये थे, सभी मामलों का मौके पर समाधान करा दिया गया ।
मालूम हो खराब मौसम तथा खेती किसानी की वजह से चौपाल में ग्रामीणों की उपस्थिति धीरे धीरे हुई, कुछ समय बाद भीड़ देखने को मिली

Advertisement

समस्याओं का समाधान होने के बाद लगभग 2 बजे एडीओ पंचायत शशिभूषण पांडेय और तकनीकी सहायक योगेंद्र चौरसिया अपने मातहतों के साथ चौपाल स्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक ग्रामीण चौपाल से अपने अपने घरों तक जा चुके थे, इस दौरान एडीओ पंचायत ने ग्राम प्रधान को गांव के विकास के लिए निर्देशित करते दुखे, साथ ही ग्रामीणों को उनकी जरूरत के प्रपत्रों को ऑनलाइन निकालने की सुविधा ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध कराने के लिए पंचायत सहायक नेहा मिश्रा को निर्देशित किया ।

ग्राम प्रधान अखिलेश राय ने ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि गाँव के चहुंमुखी विकास के साथ साथ सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणो को हर हाल में दिलाया जायेगा। उन्होंने प्राप्त सन्दर्भों/शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण में लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।

Advertisement

श्री राय ने कहा यूपी सरकार गांव के गरीब, महिलाओं ,किसानों और नौजवानों के हितों को सर्वाेपरि रखकर उनके आर्थिक, शैक्षिक व सामाजिक उन्नयन के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा प्रशासन के सहयोग से गांव का चहुंमुखी और बहुमुखी किया जा रहा है ।

Advertisement

Related posts

बीएसए ने किया प्राइमरी स्कूल, मैनसिर का औचक निरीक्षण, प्रधानाध्यापक देवेन्द्र यादव सहित समस्त शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी मिले अनुपस्थित

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर जिले में मिले 23 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़,लोगों में बढ़ी दहशत

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर:: ई0वी0एम0 वेयर हाउस कलेक्ट्रेट में एम-3 मॉडल (1000) ईवीएम बीयू देखने के लिए, 30 जून को जरूर पहुँचे मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के जिम्मेदार:-स.जि.निर्वाचन अधिकारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!