Advertisement
गोरखपुरउतर प्रदेश

गोरखपुर : वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, बच्चों से की बातचीत

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को लखनऊ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत भी की।

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार पीएम मोदी ने पहले जोधपुर वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल रवाना किया। इसके बाद उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर जंक्शन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मिनट मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सी-वन कोच के अंदर जाकर बच्चों से वार्ता की। इसके बाद केबिन में जाकर लोको पायलट से वार्ता की। गोरखपुर जंक्शन से मॉडल को देखने के बाद शिलान्यास किया।

Advertisement

उन्होंने पहले जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके बाद गोरखपुर-लखनऊ जाने वाली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले उन्होंने स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन में प्रवेश कर इंजन व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।

Advertisement

Related posts

ओवैसी की आज़म खान से मुलाकात की तैयारी, कहीं अखिलेश के लिए पड़े न भारी

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर में मिले 02 और कोरोना पॉज़िटिव,कुल संक्रमितों की संख्या हुई 154

Sayeed Pathan

विद्युत कार्मिकों व कुछ संगठनों द्वारा की जा रही हड़ताल पूरी तरह से असंवैधानिक एवं लोगों व राष्ट्र हित में नहीं:- ऊर्जा मंत्री

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!