नई दिल्ली । दिल्ली के शास्त्री नगर खुरेजी और एसडीएम कोर्ट परिसर, बैंक एनक्लेव परिसर में शनिवार को तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। मानसून के तेज आगमन के कारण, इस क्षेत्र में अचानक बारिश की मात्रा में बढ़ोतरी हुई, जिसके परिणामस्वरूप कई इलाकों में पानी जमा हो गया है। यह पानी जहाँ सड़कों, मकानों में घुस कर आम जनता को प्रभावित किया है वहीं सरकारी कार्यालयों और परिसरों में जमा होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा । इस पानी मे नालियों के गंदे पानी के मिल जाने से भयंकर बीमारियों के पैदा होने की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता ।
आपको बतादें कि शास्त्री नगर, खुरेजी, एसडीएम कोर्ट परिसर सहित बैंक एनक्लेव इलाकों के कुछ सड़कों पर पानी एक-दो फीट ऊंचा हो गया , जिसके कारण वाहनों और पैदल चलने वालों को जाने-आने में कठिनाई हुई है । वहीं, कई घरों में भी पानी के भयंकर स्तर तक पहुंचने की आशंका है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले पर सतर्कता जताते हुए नगर निगम और पब्लिक वर्क्स विभाग को पानी की निकासी के निर्देश दिए हैं। साथ ही यहां एक कमेटी गठित की गई है, जो तत्परता से स्थिति का मूल्यांकन कर रही है और आवश्यक कदम उठा रही है।
इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को देखते हुए, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और प्रवास को बचाने के लिए अत्यावश्यक सावधानियों का पालन करें। जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निवास करने वालो से अपील की है कि वह सुरक्षित स्थान खोजकर निवास करें ।
बारिश के बावजूद, सरकारी अधिकारी और नगर निगम कर्मचारी जोरदार प्रयास कर रहे हैं ताकि पानी के निस्तारण और अत्यावश्यक सहायता की प्रक्रिया शीघ्र हो सके। स्थानीय प्रशासन भी नगर निगम द्वारा पानी का निस्तारण करने के लिए अत्यावश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है।
यह स्थिति एक बार फिर साबित करती है कि जल प्रबंधन और जल संरक्षण की आवश्यकता हमारे नगरों में महत्वपूर्ण है। सरकार को जल संकट को दूर करने और बाढ़ से निपटने के लिए दृढ़ता से कदम उठाने की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही, जनसमुदाय को भी सावधान रहने और ऐसी संकट की घड़ी में संयम से काम लेने की आवश्यकता होती है । *दिल्ली से अब्दुल गनी की रिपोर्ट*
*कैमरा मैन अरमान गनी*