संतकबीरनगर

अपर जिला जज़ के निरीक्षण में मिली, वन स्टॉप सेन्टर में नहीं हो रही सफाई की शिकायत

संतकबीरनगर । दिनांक 15.07.2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज श्री विकास गोस्वामी द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में तमाम तरह की अनियमितता पायी गयी। प्रशासक मृतिका दूबे द्वारा बताया गया कि अभी तक ना ही रात अथवा दिन का ड्यूटी रोस्टर बना है। सेन्टर का बाथरूम की साफ-सफाई नहीं हुयी है जिसके बावत पूर्व के निरीक्षण में भी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया था। सेन्टर पर नियुक्त पैरा मेडिकल नर्स सुमित्रा लगातार अनुपस्थित चल रही है।

Advertisement

उक्त समस्याओं के बावत प्रशासक को उचित व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। करीब 11 दिन से रह रही संवासिनी ज्योति से बात-चीत की गयी, उसने बताया कि किसी बात पर हुए विवाद के दौरान उसके पापा द्वारा पिटाई के कारण घर छोड़ दी है तथा राजेश नाम के व्यक्ति के साथ रहना चाहती है। जिस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु प्रशासक को निर्देशित किया गया।

(विकास गोस्वामी)
सचिव/अपर जिला जज
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
संत कबीर नगर

Advertisement

Related posts

8 वर्षीय उमैसा खातून और 11 वर्षीय सईदा खातून ने रखा पहला रोज़ा

Sayeed Pathan

एएनएम या आशा कार्यकर्ता ने किसी गर्भवती का प्रसव किसी निजी अस्‍पताल में कराया है तो उसके खिलाफ होगी आवश्‍यक कार्यवाही: सीएमओ

Sayeed Pathan

संतकबीरनगर के थानों पर समाधान दिवस: डीएम औऱ एसपी ने फरियादियों की सुनी फरियाद, सम्बंधित को दिया ये निर्देश

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!