अन्य

हाईकोर्ट ने 46 आपराधिक मामलों के आरोपी को दी जमानत, कहा आपराधिक इतिहास पर जमानत से इंकार नहीं किया जा सकता

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि आपराधिक इतिहास होने के आधार पर अभियुक्त को जमानत पर रिहा करने से इंकार नहीं किया जा सकता। जब तक कि प्रश्नगत मामले में उसके खिलाफ कोई विश्वसनीय साक्ष्य न हो। कोर्ट ने यह भी कहा कि यह स्थापित सिद्धांत है कि जमानत एक नियम है और जेल अपवाद। जमानत देने का उद्देश्य है अभियुक्त ट्रायल के दौरान कोर्ट में उपस्थित हो।

याची के खिलाफ ऐसे कोई तथ्य नहीं कि वह भाग जायेगा या न्याय में कठिनाइयां पैदा करेगा, या अपराध की पुनरावृत्ति करेगा अथवा गवाहों व साक्ष्य को प्रभावित करेगा। इन तथ्यों की मौजूदगी न होने की दशा में अभियुक्त जमानत पाने का हकदार हैं। कोर्ट ने शर्तों के साथ जमानत मंजूर करते हुए इस केस में रिहा करने का आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रम डी चौहान ने कानपुर नगर के सुमित अवस्थी की जमानत अर्जी स्वीकार करते हुए दिया है।

Advertisement

याची का कहना था कि उसके खिलाफ 46 आपराधिक केस का इतिहास है और उसने सबका खुलासा किया है। याची 11 जून 2015 से जेल में बंद हैं। सह अभियुक्त रवि पर फायरिंग करने का आरोप है। याची को षड्यंत्र के आरोप में फंसाया गया है। उसके खिलाफ अपराध में लिप्त होने का कोई सबूत नहीं है। एक ही घटना को लेकर फर्जी एफ आई आर दर्ज कराई गई है। याची पर साथियों के साथ शिकायतकर्ता को धमकाने का आरोप है। यह भी कहा कि आपराधिक इतिहास के कारण किसी को जमानत देने से इंकार नहीं किया जा सकता। याची के खिलाफ जेल में बंद होने के बावजूद गुजैनी थाने में धारा 386, 307, 506 व 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Advertisement

Related posts

एसएसपी आकाश तोमर की टीम को 02 लाख रुपए का पुरस्कार, जिओ सर्वर चोरी का पर्दाफाश कर 03 करोड़ रुपये मूल्य के उपकरण बरामद कर 10 लोगों को किया था गिरफ्तार

Sayeed Pathan

नगालैंड फायरिंग मामला: सेना की टुकड़ी पर हत्या का मुकदमा दर्ज, सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी बैठाई; CM ने अमित शाह से AFSPA हटाने मांग की

Sayeed Pathan

कृषि बिल के खिलाफ पंजाब सरकार के पारित प्रस्ताव पर केंद्र सरकार विचार करेगी: तोमर

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!