अन्य

7वीं मोहर्रम का निकला जुलूस, मजलिस के आयोजन में मैदाने करबला का हुआ जिक्र

दिल्ली । 1400 साल पहले यजीद इबने माविया जो कर्बला के मैदान में तपते हुए सेहरा में जलती हुई रेत पर 3 दिन से भूखे प्यासे आले रसूल के छोटे छोटे नन्हे मासूम बच्चों को आले रसूल के पूरे घर हजरत इमाम हुसैन के साथियों को बगैर किसी जुर्म के लिए कर्बला के मैदान में सभी को कत्ल कर दिया था ।

जुल्म की इंतहा तब हुई जब इमाम हुसैन के छोटे से 6 महीने के बच्चे को प्यासा मार डाला इमाम हुसैन ने यजीद को कहा देखो यह नन्हा बहुत छोटा सा बच्चा प्यासा है इस बच्चे पर रहम खा कर इसे पानी पिला दो, यजीद ने उन पर भी तरस नहीं खाया और उनको भी तीर मारकर मारडाला ।

Advertisement

इसी के बारे में मौलाना ने बताते हुए मजलिस को सम्बोधित करते हुए कहा हम सबको इंसानों पर मजलूमो पर यतीमों पर रहम करना चाहिए, मजलिस के बाद जुलूस बड़े इमामबाड़े से बाबुल मुराद के सामने आया और फिर जेनबिया इमामबाड़े के सामने तिराहे पर आकर जुलूस लंढोरा रोड चुंगी नंबर 3 से होते हुए पुलिस चौकी से होते हुए बाबुल मुराद बड़े इमामबाड़े पर आकर जुलूस संपन्न हुआ

Advertisement

आपको बता दें मोहर्रम के महीने में जोस में मातम होता है शहीदों की याद में होता है इस जुलूस और मजलिस में मौलाना सिबते हसन, मौलाना सलीम हैदर जाफरी, मौलाना इरफान हुसैन आरफी, शमीम हैदर, सैयद रियाज़ जैदी, मुशीर हुसैन जाफरी, विशारत हुसैन उर्फ नुनु, सैयद कौसर अब्बास उर्फ छोटा, मेंबर मोहम्मद अनीस जैदी, रोनक जैदी, नसीम हैदर मिस्त्री, सैयद इरफान, कर्बलाई शराफत हुसैन उर्फ कल्लू, मजहर हुसैन, मास्टर जावेद जाफरी, हैदर जाफरी, बाबू बिजली लक्सर, मौलाना चांद आबदी, वाहिद हुसैन, हनीफ आरफी, फहीम जैदी, दानिश मंगलौरी, वाहिद हुसैन, हामिद मंगलौरी आदि शामिल हुए ।

Advertisement

Related posts

अखिलेश यादव और मुसलमानों के रिश्ते को लेकर, मौलाना शहाबुद्दीन ने ओपी राजभर को लिखी चिट्ठी, कही ये बड़ी बात

Sayeed Pathan

500 वर्ष की परंपरा से ऊपर उठकर, 2100 दीपक जलाकर जगमग हुई कबीर परिनिर्वाण स्थली मगहर

Sayeed Pathan

सफाई कर्मियों की मनमानी से गन्दगी का साम्राज्य-:राधेश्याम शास्त्री की रिपोर्ट

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!