फिरोजाबाद । थाना अरांव क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार रात जिस दरोगा को गोली मारी गई थी, उसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वह कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव सदाअतपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाने के साथ ही घटना से परिजनों को अवगत कराया है।
–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि थाना अरांव में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा (55) किसी मुकदमे की जांच हेतु मोटरसाइकिल से गांव चन्दपुरा गए थे। उनकी मोटरसाइकिल पर पीछे एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था। जांच के बाद गांव चन्दपुरा से वह थाने जा रहे थे तभी गांव चन्दपुरा और पीथेपुर के मध्य रास्ते में सुनसान स्थान पर उन पर गोली चली, जो उनके उनके दाहिने तरफ गर्दन के पास लगी।
दरोगा पर फायरिंग की सूचना पर तत्काल थाना पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह मौके पर पहुंचे और घायल उपनिरीक्षक को उपचार हेतु सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी भिजवाया। फिर घटनास्थल का निरीक्षण किया। हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान घायल दरोगा की मौत हो गई।
Advertisement