प्रतापगढ़। अब लोगों को अपने गांव में ही निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्राप्त हो सकेगी।गांव हो या शहर हर जगह लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही वैन में स्वास्थ्य कर्मी निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे।
निःशुल्क जांच के साथ दवा भी मरीजों को मिलेगी। मोदी वैन की शुरुआत कौशांबी सांसद,संसदीय आचार समिति लोकसभा के चेयरमैन,दादरा नगर हवेली एवं दमन द्वीव के प्रभारी विनोद सोनकर द्वारा किया गया है।
कौशाम्बी लोकसभा के सभी पांच विधानसभाओं में एक -एक मोदी वैन निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रही है। सोमवार को बाबागंज विधानसभा के नगर पंचायत हीरागंज बाजार कार्यालय में पूर्व प्रत्याशी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र,चेयरमैन प्रतिनिधि उदय शंकर पाण्डेय ,सांसद प्रतिनिधि संजय सोनकर ने मोदी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष आशुतोष मणि द्विवेदी, मयंक तिवारी,जितेन्द्र तिवारी,सभासद कल्लू सरोज, सिद्धार्थ,सूरज शुक्ल,राम बाबू,शिव कुमार, राम नरेश सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।