लखनऊ। सरकारी कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों द्वारा कराए जा रहे सरकारी कार्यो पर रोक लगाने के लिए योगी सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब सरकारी कार्यालय में निजी और बाहरी व्यक्तियों से कार्य कराए जाने पर रोक लगा दी गई है ।
जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी मंडल आयुक्त और डीएम को निर्देश जारी करते हुए एक पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि अब सरकारी कार्यालय में निजी और बाहरी व्यक्तियों से कार्य नहीं कराया जाएगा। मंडल, कलेक्ट्रेट और तहसील में बाहरी व्यक्तियों के कार्य करते पाए जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत अब तहसील, कलेक्ट्रेट का सरकारी कार्य कोई भी बाहरी व्यक्ति नही करेगा।
आपको बता दें कि जिले के तमाम कार्यालयों में स्टाफ की भारी कमी होने के कारण सरकारी कार्यों को अंजाम देने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों द्वारा बाहरी व्यक्तियों द्वारा कार्य कराए जा रहे थे, लेकिन अब सरकार ने इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों और जिलाधिकार्यो को निर्देश जारी कर दिया है,और निर्देश में कहा है कि अगर कोई भी अधिकारी बाहरी व्यक्तियों से सरकारी कार्य कराते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।