टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

राजनैतिक गलियारों में चर्चा तेज़: इसी साल हो सकते हैं लोकसभा चुनाव!! पीएम मोदी ने अचानक बुलाया विशेष सत्र

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक संसद का सत्र बुलाने का फैसला किया है, इस सत्र को बुलाने से देश में राजनीतिक चर्चाएं  तेज़ हो गयी है। सत्र में कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पास किए जा सकते हैं।  राजनीतिक गलियारों में इस सत्र के बाद देश में समय पूर्व चुनाव कराने की संभावनाएं जताई जा रही है।

लोकसभा का सत्र 20 जुलाई से शुरू हुआ था अब 18 सितंबर से 22 सितंबर तक सत्र बुलाये जाने की घोषणा कर दी गई है। केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा के 261वां सत्र) में पांच बैठकें होंगी। संसद के इस विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है । हालांकि यह सत्र 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में जी20 शिखर बैठक के कुछ दिनों बाद आयोजित होने जा रहा है। जोशी ने कहा कि संसद के इस विशेष सत्र में पांच बैठकें होंगी। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अमृत काल के बीच आयोजित होने वाले इस विशेष सत्र के दौरान संसद में सार्थक चर्चा को लेकर वह आशान्वित हैं।

Advertisement

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही विपक्ष की तरफ से ऐसे दावे किए गए हैं कि मोदी सरकार इस बार आम चुनाव समय से पहले करा सकती है। दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि केंद्र की मोदी सरकार पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव करा सकती है। वहीं, अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार के हालिया बयान से इन चर्चाओं में दम नजर आ रहा है। ममता बनर्जी और नीतीश कुमार ने कहा है कि यह लोग लोकसभा चुनाव समय से पहले भी करवा सकते हैं।

दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि इस सत्र में सीआईओ का नया पद सृजित किया जायेगा क्योंकि 15 सितबर को ईडी के डायरेक्टर संजय मिश्रा का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है जिसके बाद उनकी इस पद पर तैनाती की जाएगी और वे ईडी और सीबीआई दोनों के बॉस बन जायेंगे।

Advertisement

Related posts

GST क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र सरकार ने जारी की 16वीं किस्‍त, राज्‍यों को अब तक मिल चुके हैं 95 हजार करोड़ रुपये

Sayeed Pathan

ToIl Tax : आगरा- यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहन दौड़ना हुआ और महंगा

Sayeed Pathan

संविधान की मूल कॉपी को, हीलियम गैस के चैंबर में क्यों रखी गई है, पढ़िए पूरी खबर

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!