डुमरी में एआईएमआईएम के प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी, मुजफ्फर हसन नूरानी एवं अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जनसभा के लिए इन्हीं लोगों ने प्रशासनिक अनुमति ली थी।
इस जनसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जनसभा में ओवैसी जब मुसलमानों पर पुलिस जुल्म का आरोप लगाते हुए भाषण दे रहे थे, तब भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। हालांकि ओवैसी ने नारा लगाने वालों को रोकते हुए कहा कि तुम्हें जाकिर ने लाया है क्या ?
गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि वीडियो सामने आने पर इसकी जांच कराई गई। प्रथम दृष्ट्या यह पाया गया है कि यह न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि इसे सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास किया गया है।
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा है कि एफआईआर दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।