संतकबीरनगर । खलीलाबाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जगत जायसवाल ने स्व० राजेश सिंह के पुण्यतिथि पर कबीर चौरा मगहर मे संत समाज एवं बाल आश्रम के बच्चो को भोजन कराया ।
इस दौरान मगहर कबीर चौरा के महन्थ विचार दास जी एवं मगहर के चेयर मैन प्रतिनिधि नुरुज्जमा अंसारी स्व राजेश सिंह के पुत्र सार्थक सिंह , अब्दुल्ला खान , दुर्गेश जायसवाल , राहुल विश्वकर्मा , अंकुर पाण्डेय , सुनील कन्नौजिया , प्रवीण सिंह , अरुण सिंह , साहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
Advertisement