संतकबीरनगर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व उ.प्र. युवा उद्योग व्यापार मंडल, संतकबीरनगर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को संगठन का 30वाँ स्थापना-दिवस एक स्थानीय होटल में धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में ख्यातिलब्ध स्थान रखने वाली विभूतियों की मौजूदगी में संगठन ने उद्यमियों, व्यापारियों, और समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।
उक्त कार्यक्रम में व्यापार के क्षेत्र में अपने व्यापारिक-कौशल द्वारा एक अहम स्थान बनाने वाले वरिष्ठ व्यापारियों को सम्मानित करने के साथ-साथ कुछ ऐसे युवा व्यापारियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने लगन व जुनून से अपने-अपने व्यापार को धार देते हुए अपने-अपने ट्रेड में अहम मुकाम हासिल किया है।
संगठन ने व्यापार-जगत के प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों,यथा- शिक्षा, चिकित्सा सहित सामाजिक गतिविधियों में अपना प्रमुख योगदान देने वाले गणमान्य नागरिकों को भी “विशिष्ट जन सम्मान” से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनय गुप्ता जी( डिप्टी कमिश्नर – माल व सेवा कर,संतकबीरनगर) व विशिष्ट अतिथि श्री भारत-भूषण जी (असिस्टेंट कमिश्नर – माल व सेवा कर,संतकबीरनगर) थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद के प्रमुख प्रतिष्ठित व्यवसायी व हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक श्री विनोद रुंगटा जी ने की। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि ने किया। उन्होंने संगठन की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन ने संगठन के इतिहास पर और समाज में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि वस्तु व सेवा कर के डिप्टी कमिश्नर विनय गुप्ता ने कहा कि व्यापारिक समस्याओं के निदान के लिए विभाग सदैव आप के साथ है। उन्होंने जीएसटी विभाग से व्यापारियों को मिलने वाली अनेक सुविधा जैसे बीमा तथा पंजीयन से मिलने वाली व्यापारिक सुविधा से सभी को अवगत कराया तथा इस प्रकार के आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुवे संगठन को सदैव सहयोग का वादा किया।
असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम को सराहना करते हुवे व्यापारी तथा अधिकारी के बीच सीधा संवाद का मंच प्रदान करने के लिए संगठन की प्रशंसा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विनोद रूंगटा ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों से अच्छा कार्य कर रहे लोगों का उत्साह बढ़ता है।
पूर्व प्राचार्य HR PG कॉलेज dr D N पांडेय ने कहा की सामाजिक सरोकारों से संगठन का हमेशा वास्ता रहा है और इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में आपसी जुड़ाव होता है ।
Dr. आलोक सिन्हा ने संगठन द्वारा पूर्व में किए गए कुछ सामाजिक कार्यों का जिक्र करते हुए संगठन के इस सम्मान समारोह कार्यक्रम की सराहना की, कार्यक्रम में पवन जयसवाल प्रदेश मंत्री, प्रो .विजय कृष्ण ओझा,संगठन के नगर अध्यक्ष पेशकार अहमद सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र से डॉ. डी. एन. पाण्डेय, प्रो .विजय कृष्ण ओझा, चिकित्सा के क्षेत्र से डॉ. एन.एन.श्रीवास्तव, डॉ. आलोक सिन्हा,डॉ. ऐ. के.पाण्डेय (ई. एन. टी.सर्जन) के अतिरिक्त वरिष्ठ व युवा व्यापारियों में श्री दूधनाथ विश्वकर्मा , रजनीश वर्मा (प्रिन्स) (मेसर्स – रजनीश कुमार अश्वनी कुमार सर्राफ) ,महेश अग्रहरि (मेसर्स – जय भोलेनाथ होजरी)जितेन्द्र कुमार अगहरि (मेसर्स – जे. के. ट्रेडर्स) , अनुराग सिंह (मेसर्स – लक्ष्मी होटल) ,उदयराज अग्रहरि (मेसर्स – प्रीति शू सेन्टर) ,राजेश गुप्ता जी (मेसर्स – तिरूपति इंटरप्राइजेज )डा. एन. एन. श्रीवास्तव (बंधवा हास्टिपल),भूपेन्द्र चौधरी (मेसर्स – आनन्द रिजार्ट),हाजी बेलाल अहमद खान, साबिर अली , राहुल सिंह जी (मेसर्स – सिंह आटो एजेन्सी),कार्तिकेय सिंह (मेसर्स जनता आफसेट प्रेस, सं.क.न.), राहुल श्रीवास्तव (मेसर्स – रतन मोटर्स),मनमोहन पाण्डेय (मेसर्स – कृष्णा मैरेज हाल ),जनाब हाजी मोहम्मद हनीफ,संजीव भाटिया जी (मेसर्स भाटिया मेडिकल स्टोर),राम कुमार वर्मा (मेसर्स – भोलानाथ सर्राफ फैजाबादी ),सरदार मदन सिंह (मेसर्स परविन्दर क्लाथ हाउस),हरप्रीत सिंह (मेसर्स – गुरूनानक टेलीकाम,सं.क.न. ),अनिल पंसारी (मेसर्स – अनिल पंसारी),रामसेवक कसौधन (मेसर्स – विक्रम ट्रेडर्स), गंगा सागर जी (मेसर्स – गंगा सागर नन्दलाल),सुनील गुप्ता जी (मेसर्स – सुनील ट्रेडिंग कम्पनी. इ. एरिया),किशन कसौधन (मेसर्स -राधेकिशन ट्रेडर्स) को “विशिष्ट-जन-सम्मान” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही| कार्यक्रम को शानदार बनाने हेतु विनय चौरसिया सुमित जायसवाल ,निकेश पोद्दार,मेहदी हसन,नंदलाल मद्धेशिया, मो.हसमी ,राजेश जायसवाल,अजय जायसवाल,हरिशंकर अग्रहरि,राम नरेश मोदनवाल,राकेश सिंह कसेरा,लाल जी अग्रहरि ,संगम गुप्ता,अनूप जैन,सुधीर जैन,दुर्गेश अग्रहरि, रतन लाल अग्रहरि,सुबोध चौरसिया , दीपक विश्वकर्मा,शिवाजी गुप्ता सहित अनेक व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।