Advertisement
उतर प्रदेशराजनीति

घोसी उप चुनाव:: मतदाता आज करेंगे सपा-भाजपा के दिग्गज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, बसपा के वोटर दबाएंगे नोटा !

मऊ- लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल की नब्ज भांपने का अवसर माने जा रहे मऊ जिले की घोसी विधानसभा के उपचुनाव में मतदान की घड़ी पास आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं की नब्ज तेज हो गयी है।

घोसी में उप निर्वाचन के लिये मतदान मंगलवार को होगा जबकि मतगणना आठ सितम्बर को होगी। उपचुनाव काे निर्विघ्न संपन्न कराने के लिये प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। प्रचार का शोर थमने के बाद बाहर से प्रचार करने आए नेता कार्यकर्ता जिला छोड़कर चले गए हैं और जिले में फिलहाल केवल चुनाव से संबंधित गतिविधियां ही नजर आ रही हैं।

Advertisement

घोसी के चुनाव मैदान में यूं तो दस प्रत्याशी मैदान में है मगर मुख्य मुकाबला भाजपा के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच में है। इनके बीच में राजनीतिक दलों की नजर नोटा के बटन पर भी रहेगी जो क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दखल के बारे में जानकारी देगा। उपचुनाव से खुद को अलग कर चुकी बसपा ने अपने समर्थकों से नोटा का बटन दबाने की अपील की है।

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में कुल 239 मतदान केंद्रों के 455 बूथों पर मतदान होगा। पूरे निर्वाचन क्षेत्र को 2 जोन एवं 27 सेक्टर में विभाजित किया गया है। इस प्रकार दो जोनल एवं 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इस निर्वाचन को संपन्न कराने के लिये कुल 591 कंट्रोल यूनिट, 591 बैलेट यूनिट तथा 630 वीवी पैट हैं,जिनमें से 455 ईवीएम एवं वीवी पेट समस्त बूथों पर प्रेषित किए जाएंगे।

Advertisement

प्रत्येक जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास दो-दो ईवीएम एवं वीवी पेट मशीन का सेट रहेगा। शेष रिजर्व में रखे रहेंगे। मतदान को सकुशल संपन्न कराने हेतु कुल 2002 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो कुल बूथ के सापेक्ष 110 प्रतिशत है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में चार कार्मिक चुनाव कार्य को संपन्न करेंगे।

घोसी निर्वाचन क्षेत्र से10 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। जिनके भाग्य का फैसला 430394 मतदाता करेंगे। जिनमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 231545, महिला मतदाता 198840 व अन्य मतदाता की संख्या 9 है। प्रत्याशियों में प्रमुख रूप से दारा सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी, सुधाकर सिंह समाजवादी पार्टी, अफरोज आलम जन अधिकार पार्टी, मुन्नी लाल चौहान जनता क्रांति पार्टी, राजकुमार चौहान आम जनता पार्टी, सनाउल्लाह पीस पार्टी, सुनील चौहान जन राज्य पार्टी, राघवेंद्र प्रताप सिंह निर्दलीय, रमेश पांडे निर्दलीय एवं विनय कुमार निर्दलीय उपचुनाव के लिये उम्मीदवार रहेंगे।

Advertisement

Related posts

नगर पालिका परिषद ख़लीलाबाद से फिर दो पूर्व चेयरमैन होंगे आमने सामने, दोनों में कौन हैं विकास के लायक मूल्यांकन जरूर करिए

Sayeed Pathan

रायबरेली में ’’लड़की हूं, लड़ सकती हूं’’ थीम सांग के साथ प्रियंका ने जारी किया प्रथम ‘‘महिला घोषणा पत्र’’

Sayeed Pathan

यूपी पंचायत चुनाव: 75 जिला पंचायतों में कई वार्ड खत्‍म, लिस्‍ट हो गई है जारी

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!