Advertisement
उतर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में बैंक भी ‘जाति’ देखकर वसूलेगा ब्याज, ओबीसी-एससी से 6 प्रतिशत, सामान्य से लिया जायेगा 11 प्रतिशत !

हमीरपुर- भूमि विकास बैंक के एक लाख तक के बकायेदार किसानों से पहली मर्तबा जाति के आधार पर अलग अलग ब्याज वसूलेगा। बैंक पिछड़ी जाति व अनुसूचित जाति के किसानों से केवल छह फीसदी जबकि सामान्य जाति के किसानो को 11 फीसदी ब्याज वसूलेगा। शासन ने इस बैंक में ओटीएस योजना को समाप्त कर दिया है, जिससे ऋण लेने वालों को जबरदस्त झटका लगा है।

भूमि विकास बैंक के चित्रकूटधाम मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक(आरएम) महेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि चित्रकूटधाम मंडल में 125 करोड रुपये ऋण वसूली बकायेदार किसानो से करना है। शासन समय समय पर ओटीएस( वन टाइम सेटलमेंट) योजना लागू कर देती थी जिससे किसानों को ऋण अदायगी में काफी राहत मिलती थी मगर इस साल से यह योजना भी सरकार ने केवल इस बैंक से खत्म कर दी है जिससे न केवल किसानोे को समस्या आ रही बल्कि बैंक को भी ऋण वसूली में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

हालांकि शासन ने पहली बार एक लाख के किसानों में सामान्य जाति के किसानों को 11 फीसदी व पिछड़ी व अनुसूचित जाति के किसानो को केवल छह फीसदी व्याज देने के आदेश कर दिये है। आरएम का कहना है कि जातीय समीकरण अपना कर ऋण वसूली में छूट देना पाॅलिसी मैटर है।

उन्होने बताया कि चित्रकूटधाम मंडल में सबसे ज्यादा ऋण बकाया हमीरपुर जिले का है। हमीरपुर जिले मे 91.98 लाख, महोबा में 36.27 लाख, बांदा में 43.78 लाख, चित्रकूट जिले में 39.87 लाख रुपये बकाया है। आरएम ने बताया कि पिछले साल हमीरपुर जिले की वसूली चार फीसदी थी। इस साल हमीरपुर जिले की वसूली 3.29 फीसदी है। उनका मानना है कि भूमि विकास बैंक की वसूली पूरे मंडल में बहुत पीछे है। समय समय पर बैंक प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश दिये जाते है ,कार्रवाई भी की जाती है।

Advertisement

Related posts

संतकबीरनगर में स्पेशल ओलंपिक भारत समिति का किया गया गठन-: एहसास डे केयर

Sayeed Pathan

यूपीः प्रधानमंत्री मोदी ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, जानिए क्या है इसकी खाशियत

Sayeed Pathan

सहारनपुर पुलिस ने फ़रार चल रहे 25 हजार के इनमियाँ अभियुक्त को किया गिरफ्तार, धारा 302 में जमानत कराकर चल रहा था फ़रार

Sayeed Pathan

एक टिप्पणी छोड़ दो

error: Content is protected !!